श्याम रजक बोले- 17 JDU विधायकों को नहीं करेंगे RJD में शामिल, 28 आएं तो स्वागत
आरजेडी नेता श्यमा रजक के एक बयान से बिहार के राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी तेज हो गई है। उन्होंने दावा किया था कि जेडीयू के 17 विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं और कभी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।...
आरजेडी नेता श्यमा रजक के एक बयान से बिहार के राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी तेज हो गई है। उन्होंने दावा किया था कि जेडीयू के 17 विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं और कभी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। अब उन्होंने कहा है कि हम 17 विधायकों को आरजेडी में शामिल नहीं करेंगे लेकिन अगर 28 विधायक आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा।
बुधवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रजक ने कहा, '17 जेडीयू एमएलए उनकी पार्टी के संपर्क में हैं और कभी भी आरजेडी में शामिल हो सकते हैं। हम दल बदल कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहते इसलिए उन विधायकों को कह दिया कि यदि वे 28 की संख्या में आते हैं तो उनका स्वागत है। उनकी संख्या जल्द ही 28 हो जाएगी।'
17 JD(U) MLAs are in touch with us & are ready to join our party any time. Since we don't want to violate anti-defection law, we have told them that we will welcome them only when they come in a group of 28 MLAs. Their strength will grow to 28 very soon: RJD leader Shyam Rajak pic.twitter.com/86SyKCuU1b
— ANI (@ANI) December 30, 2020
इससे पहले न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में श्याम रजक ने मंगलवार को दावा किया था कि बीजेपी की कार्यशैली से नाराज जेडीयू के 17 विधायकों को दल-बदल कानून के अंतर्गत सदस्यता रद्द होने के खतरे से बचाने के लिए फिलहाल रोककर रखा गया है। उन्होंने कहा कि अगर जेडीयू के 25 से 26 विधायक पार्टी छोड़कर आरजेडी में शामिल होंगे तो दल-बदल कानून के तहत उनकी सदस्यता पर आंच नहीं आएगी।
श्याम रजक ने कहा कि पूरे घटनाक्रम पर उनकी नजर है और वे कुछ और जेडीयू विधायकों के पार्टी छोड़कर आरजेडी में शामिल होने के इंतजार में हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही जेडीयू के और भी विधायक पार्टी छोड़कर आरजेडी में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।