Hindi Newsबिहार न्यूज़15 year old boy beaten to death for stopping man from plucking mangoes father son absconding

बगीचे में आम तोड़ने से रोका तो 15 साल के लड़के की पीट-पीटकर हत्या, बाप-बेटा फरार

पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया में आम तोड़ने से रोकने पर 15 साल के एक लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी युवक अपने पिता के साथ घर छोड़कर फरार हो गया।

बगीचे में आम तोड़ने से रोका तो 15 साल के लड़के की पीट-पीटकर हत्या, बाप-बेटा फरार
Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बेतियाThu, 4 July 2024 08:12 AM
हमें फॉलो करें

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में आम तोड़ने के विवाद में 15 साल के लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह वारदात बैरिया थाना इलाके के सिसवा सरेया की है। मृतक की पहचान वार्ड 14 निवासी लाल मोहम्मद गद्दी के बेटे शहाबुद्दीन उर्फ भुटन गद्दी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भुटन अपने बगीचे की रखवाली कर रहा था, तभी एक युवक वहां आम तोड़ने पहुंचा। जब उसने रोका तो आरोपी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल भुटन ने पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

यह घटना सिसवा सरेया मे बुधवार देर शाम की है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ वे घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि आरोपी रामेश्वर महतो और उसका बेटा आनंद कुमार घर छोड़ फरार है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मृतक के बड़े भाई जहागिर आलम ने बताया कि भुटन बुधवार दोपहर में गांव के बगल में कुछ ही दूरी पर आम के बगीचे में रखवाली करने गया था। जहां सिसवा सरेया वार्ड नंबर 11 निवासी रामेश्वर प्रसाद के पुत्र आनंद कुमार ने आम तोड़ रहा था। भुटन ने उसका विरोध किया। इतने में आनंद कुमार ने उसकी गर्दन पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया और पीट –पीटकर  अधमरा कर दिया।

मारपीट की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग बगीचे में पहुंचे। उन्होंने शहाबुद्दीन उर्फ भुटन को जीएमसीएच बेतिया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया। पटना में इलाज के दौरान शहाबुद्दीन की गुरुवार सुबह मौत गई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें