ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबिहार में 1140 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 1,94,966 हुई

बिहार में 1140 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 1,94,966 हुई

बिहार में 1140 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इसके साथ ही शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,94,966 हो गयी।  पटना में सर्वाधिक 256 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं,...

बिहार में 1140 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 1,94,966 हुई
पटना, हिन्दुस्तान टीमSat, 10 Oct 2020 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में 1140 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इसके साथ ही शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,94,966 हो गयी। 

पटना में सर्वाधिक 256 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं, अररिया में 58, अरवल में 7, औरंगाबाद में 22, बाँका में 13, बेगूसराय में 20, भागलपुर में 38, भोजपुर में 9, बक्सर में 7, दरभंगा में 10, गया में 36, गोपालगंज में 22, जमूई में 17, जहानाबाद में 27, कैमूर में 1, कटिहार में 23, खगड़िया में 4, किशनगंज में 34, लखीसराय में 21, मधेपुरा में 38, मधुबनी में 12, मुंगेर में 9, मुजफ्फरपुर में 50, नालन्दा में 40, नवादा में 20, पूर्णिया में 58, रोहतास में 30, सहरसा में 69, समस्तीपुर में 11, सारण में 35, शेखपुरा में 19, शिवहर में 1, सीतामढ़ी में 2, सीवान में 17, सुपौल में 25, वैशाली में 23 और पश्चिमी चंपारण में 19 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें