ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारपटना और दरभंगा में 100-100 बेड के सदर अस्पताल खुलेंगे: स्वास्थ्य मंत्री

पटना और दरभंगा में 100-100 बेड के सदर अस्पताल खुलेंगे: स्वास्थ्य मंत्री

पटना और दरभंगा में 100 बेड के सदर अस्पताल खोले जाएंगे। इसके अलावा जहानाबाद, कटिहार और नवादा के सदर अस्पतालों के नए भवन बनाए जाएंगे। 12.9 करोड़ की लागत से राज्य के 12 सदर अस्पतालों की क्षमता को बढ़ाया...

पटना और दरभंगा में 100-100 बेड के सदर अस्पताल खुलेंगे: स्वास्थ्य मंत्री
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरोFri, 19 Jul 2019 06:33 AM
ऐप पर पढ़ें

पटना और दरभंगा में 100 बेड के सदर अस्पताल खोले जाएंगे। इसके अलावा जहानाबाद, कटिहार और नवादा के सदर अस्पतालों के नए भवन बनाए जाएंगे। 12.9 करोड़ की लागत से राज्य के 12 सदर अस्पतालों की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। साथ ही सभी सदर अस्पतालों में अल्ट्रा साउंड और सिटी स्कैन मशीनें लगायी जाएंगी। 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह जानकारी गुरुवार को विधान परिषद में विभागीय बजट पर चर्चा में दी। उन्होंने कहा है कि जेई और चमकी बुखार से निबटने के लिए सात जिलों में दस बेड की क्षमता वाले ‘पीकू’ वार्ड बनाए गए हैं। इस बुखार से प्रभावित 15 जिलों में ऐसे वार्ड बनाए जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि पिछले एक साल में राज्य में 1850 चिकित्सकों की बहाली हुई है। 6300 नर्सोँ की नियुक्ति 15 दिनों में हो जाएगी। 9120 ग्रेड ए नर्सों की बहाली के लिए विज्ञापन 19 जुलाई को आ रहा है। यह साल नियुक्तियों वाला रहेगा। कहा कि मुजफ्फरपुर में बनने वाले 100 बेड के शिशु अस्पताल में बच्चों की निगरानी को सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अगले वर्ष मई से पहले अस्पताल बन जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें