Hindi Newsबिहार न्यूज़Stopped by calling out then fired bullets Youth murdered in Supaul

आवाज देकर रोका, फिर बरसा दी गोलियां; सुपौल में युवक की हत्या, ग्रामीणों ने एनएच किया जाम

सुपौल जिले के जदिया इलाके में 23 साल के युवक की बाइक सवार चार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। नजदीक ही खड़ी 112 की गाड़ी ने पीछा भी किया। लेकिन अपराधी भाग निकले। वहीं ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में एनएच जाम कर दिया।

sandeep हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 13 Aug 2024 09:28 AM
हमें फॉलो करें

बिहार के सुपौल जिले के जदिया इलाके में दो बाइक पर सवार चार बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। घटना मंगलवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे के करीब की है। मृतक भास्कर कुमार यादव ( 23 वर्ष)जदिया पंचायत के वार्ड 6 निवासी सुबोध यादव का इकलौता पुत्र था। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक रोजाना की तरह साइकिल से घर से निकला और 500 गज की दूरी पर स्थित अपने कामत जा रहा था।

NH-327 ई मुख्य मार्ग पर हाई स्कूल के पास जैसे ही एनएच से उतरा, पीछे से दो बाइक पर सवार बदमाशों ने उसे आवाज दी। वो साइकिल से उतरा ही था। कि इसी दौरान बदमाशों ने उसे गोली मारकर दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश कामत के रास्ते दक्षिण दिशा में फरार हो गए। हालांकि घटनास्थल के करीब ही खड़ी 112 पुलिस ने गोली की आवाज सुनकर पीछा भी किया। लेकिन बदमाश नहर के रास्ते फरार हो गए।

महिला सिपाही ने सास और बच्चों को मारा, पति ने पत्नी का गला काट कर ली आत्महत्या

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में जहां कोहराम मच गया। वहीं इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना के विरोध में परिजनों ने एनएच 327 ई के मिलन चौक के पास जाम लगा दिया। उधर सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ विपीन कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने दल बल के साथ वहां पहुंचकर परिजनों को काफी समझाया बुझाया। लेकिन परिजन शव को रख कर एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। हत्या के पीछे का मकसद क्या था इसका खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें