Hindi NewsBihar NewsStomach ache and headache medicine care for Lalu JDU lashes out at Tejashwi tweet on Nitish

पेट में दर्द और सिर की दवाई, बीमार लालू की चिंता कीजिए; नीतीश पर तेजस्वी के ट्वीट पर JDU गर्म

संक्षेप: जदयू प्रवक्ता नीरज ने तेजस्वी को नीतीश कुमार के बदले अपने बीमार पिता लालू यादव के स्वास्थ्य की चिंता करने की नसीहत दी है। कहा है कि पेट में दर्द तो सिरदर्द की दवा मत खाएं।

Sun, 5 Oct 2025 02:10 PMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
पेट में दर्द और सिर की दवाई, बीमार लालू की चिंता कीजिए; नीतीश पर तेजस्वी के ट्वीट पर JDU गर्म

बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है। नेताओं और दलों के बीच सियासी बयानबाजी चरम पर है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जोरदार हमला बोला है। जदयू नेता ने तेजस्वी को नीतीश कुमार के बदले अपने बीमार पिता लालू यादव के स्वास्थ्य की चिंता करने की नसीहत दी है। शनिवार को आरजेडी नेता ने सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर बयान जारी किया था। पीएम सेतू योजना की लॉचिंग से जुड़ा एक वीडियो पीस भी उन्होंने शेयर किया है।

तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए नीरज कुमार ने कहा है कि लालू प्रसाद शारीरिक और राजनैतिक रूप से बीमार हैं लेकिन, तेजस्वी यादव इसके लिए कहीं से संवेदनशील नहीं है। उनका किडनी ट्रांसप्लांट कराया गया है। तेजस्वी को नीतीश कुमार की चिंता करने की जरूरत नहीं है, अपना घर संभालें पहले। नीरज ने कहा कि पेट में दर्द हो तोऔर सिरदर्द की दवा खाने से काम नहीं चलेगा। नीतीश कुमार की कार्यशैली ने पिता और पुत्र दोनों को राजनैतिक को ध्वस्त कर दिया है। उनकी चिंता के बदले अपने पिता की सेवा कीजिए। बेहतर होगा कि अपने घर की चिंता कीजिए।

नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार खुद राज्य का सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक स्वास्थ्य ठीक करते हैं। उनके खिलाफ साजिश करने वाला कोई माई का पैदा नहीं हुआ। आप खुद राजनैतिक तौर पर बीमार हैं। पिता का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। उनका स्वास्थ्य ठीक कीजिए। शनिवार को तेजस्वी यादव ने फिर से नीतीश कुमार को बीमार बताया और उनके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया था।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

तेजस्वी यादव अक्सर सीएम के स्वास्थ्य पर टिप्पणी करते रहते हैं। कहते हैं कि नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है। 20 साल की सरकार को खटारा बताकर बदलने की बात करते रहते हैं। वे नीतीश कुमार पर उनके विजन की नकल करने का भी आरोप लगाते हैं।

Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
डिजिटल और प्रिंट मीडिया में डेढ़ दशक का अनुभव। भारतीय राजनीति के साथ एशियाई और वैश्विक मामलों की समझ। अर्थशास्त्र और खेल में भी रुचि। जम्मू-कश्मीर, लखनऊ और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले आज समाज, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, न्यूज ट्रैक, नवभारत टाइम्स में सेवा दे चुके हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस से हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा से पहले कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन किया है। जन्म बिहार में हुआ और पले-बढ़े मेरठ में। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।