महिला सिपाही से बनाए शारीरिक संबंध, चुपके से गंदी तस्वीरें खींची; STF जवान पर अब संगीन आरोप
शादी का झांसा देकर पहले शादीशुदा महिला सिपाही से एसटीएफ जवान ने शारीरिक संबंध बनाया। चुपके से महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक फोटो खींच ली। यौन शोषण करने वाला एसटीएफ जवान व उसके दोस्त अब महिला सिपाही के आपत्तिजनक तस्वीर वायरल कर रहे हैं।
![share](https://images1.livehindustan.com/static/images/logo/grey/default-image480x270.jpg)
बिहार के सासाराम जिले में शारीरिक शोषण करने के लिए महिला सिपाही पर दबाव बनाने के उद्देश्य से आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। शादी का झांसा देकर पहले शादीशुदा महिला सिपाही से एसटीएफ जवान ने शारीरिक संबंध बनाया। चुपके से महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक फोटो खींच ली। यौन शोषण करने वाला एसटीएफ जवान व उसके दोस्त अब महिला सिपाही के आपत्तिजनक तस्वीर वायरल कर रहे हैं। तंग आकर महिला ने पुलिस ने केस दर्ज की है।
शहर के नगर थाना से मामला जुड़ा है। मामले में नगर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार पुलिस के भोजपुर बल में प्रतिनियुक्त एक 32 वर्षीय महिला सिपाही की वर्ष 2019 में रोहतास जिले के नगर थाना में पोस्टिंग हुई। उसी थाना में विशेष कार्य बल पटना के बिहार अभियान दल वन में झारखंड निवासी एक जवान शक्तिशरण मुंडा प्रतिनियुक्त था।
जहां महिला सिपाही व एसटीएफ जवान की दोस्ती हुई। दोस्ती के पांच-छह माह बाद एसटीएफ जवान ने प्यार करने का झांसा दिया। तब महिला बोली कि वह शादीशुदा है, तो एसटीएफ जवान ने महिला सिपाही व उसके पति से चल रहे विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि मैं आपको और आपके बेटे को अपनाना चाहता हूं।
महिला सिपाही को झांसा देकर एसटीएफ जवान ने विश्वास में ले लिया। महिला व उसके बेटे का ख्याल रखने लगा। धीरे-धीरे झांसा में लेकर महिला सिपाही से संबंध बनाया। चुपके से महिला सिपाही के साथ खुद की आपत्तिजनक फोटो खींच ली।
जब महिला ने वर्ष 2023 में अपने पति से तलाक की अर्जी कोर्ट में डालकर रिलेशनशीप में रह रहे एसटीएफ जवान से शादी की बात की तो वह भड़क गया। गाली-गलौज की। आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने की धमकी देते हुए चुपचाप ऐसे ही रहने की बात कही। डराकर महिला से यौन शोषण जारी रखा।
एसटीएफ जवान व उसके दोस्तों ने मिलकर अब सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर दी। साथ ही आपत्तिजनक तस्वीर पोस्टऑफिस से रजिस्ट्री कर घर व निजी थाना में भेज दी। घटना से तंग आकर महिला सिपाही ने एसटीएफ जवान व उसके दोस्तों के खिलाफ झारखंड की महिला थाना रांची में केस दर्ज करायी। पुलिस ने जीरो एफआईआर करते हुए रोहतास जिले की सासाराम नगर थाना को भेज दी है। मामले में नगर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।