रांची से पटना और भागलपुर के लिए तीन दिन चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जेएसएससी अभ्यर्थियों को सुविधा
रेलवे शनिवार और रविवार को रांची से पटना और भागलपुर के बीच एग्जाम स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। झारखंड एसएससी की परीक्षा देने वाले बिहार के अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की परीक्षा के मद्देनजर बिहार से दो दिन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रांची से पटना और भागलपुर के लिए ये ट्रेनें शनिवार और रविवार को चलेंगी। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी। बता दें कि झारखंड एसएससी की ओर से सीजीएल परीक्षा का आयोजन 21 और 22 सितंबर को किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में बिहार के अभ्यर्थी भी हिस्से ले रहे हैं। बिहार के विभिन्न जिलों से परीक्षा देने झारखंड आने-जाने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एग्जाम स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।
पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक ट्रेन नंबर 08626 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 21 सितंबर को रांची से रात 9.40 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 07.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 22 सितंबर को ट्रेन नंबर 08625 पटना से रात 8.45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 06.45 बजे रांची पहुंचेगी। अप और डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, नेसुब गोमो, कोडरमा, गया और जहानाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे।
ट्रेन नंबर 08624 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 22 सितंबर को रांची से रात 9.40 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 07.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 23 सितंबर को ट्रेन नंबर 08623 पटना से रात 8.45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 6.45 बजे रांची पहुंचेगी। इसका भी ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर होगा।
ट्रेन नंबर 08601 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल 21 सितंबर को रांची से शाम 6 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 6.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में 22 सितंबर को ट्रेन नंबर 08602 भागलपुर से शाम 5.35 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 5.20 बजे रांची पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन नंबर 08603 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल 22 सितंबर को रांची से शाम 6.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 08604 भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल 23 सितंबर को भागलपुर से 5.35 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 5.20 बजे रांची पहुंचेगी।