Hindi NewsBihar NewsSpecial campaign for increase voting in twelve assembly seats including bankipur ara munger in bihar chuanv
बिहार के इन 12 विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग बढ़ाने के लिए विशेष अभियान, DM को मिला टास्क

बिहार के इन 12 विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग बढ़ाने के लिए विशेष अभियान, DM को मिला टास्क

संक्षेप: बिहार विधानसभा चुनाव: निर्वाचन विभाग के मुताबिक, मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मिशन-60 चलाया जा रहा है। इसके तहत हर विधानसभा में कम वोटिंग टर्नआउट (वीटीआर) वाले 60 बूथों को चिह्नित किया गया है। इन बूथों पर मतदान बढ़ाने की खास तैयारी रहेगी।

Wed, 24 Sep 2025 08:07 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा चुनाव: बिहार के 12 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में मतदान बढ़ाने को लेकर विशेष अभियान चलेगा। इन क्षेत्रों में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 50 फीसदी से भी कम वोट पड़े थे। कम मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों में पटना शहरी क्षेत्र के कुम्हरार, बांकीपुर और दीघा के अलावा जमालपुर, आरा, भागलपुर, बिहारशरीफ, मुंगेर, वारिसलीगंज, अस्थावां, शाहपुर और गया शहरी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिनोद सिंह गुंजियाल ने संबंधित सभी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इनके सहित राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान बढ़ाने को लेकर टास्क सौंपा है। इसके तहत मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप गतिविधियों के साथ ही विशेष अभियान चलाये जाएंगे। निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्यभर में पटना शहरी क्षेत्र के कुम्हरार में सबसे कम मात्र 35.27 फीसदी वोटिंग हुई थी।

ये भी पढ़ें:बिहार के कई जिलों में भारी बारिश, दक्षिण में तेज हवाएं; पटना में कैसा रहेगा मौसम
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

बांकीपुर में मात्र 35.91 फीसदी और दीघा में 36.99 फीसदी वोट पड़े थे। इसको लेकर निर्वाचन विभाग को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी। पटना के साथ ही भागलपुर, नवादा, आरा, गया जी और नालंदा के शहरी क्षेत्रों में भी काफी कम वोट पड़े थे। राज्य में सबसे अधिक 67.39 फीसदी वोटिंग कोढ़ा, 67.23% वोटिंग बरारी और 66.07% वोटिंग चकाई विस में हुई थी।

निर्वाचन विभाग के मुताबिक, मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मिशन-60 चलाया जा रहा है। इसके तहत हर विधानसभा में कम वोटिंग टर्नआउट (वीटीआर) वाले 60 बूथों को चिह्नित किया गया है। इन बूथों पर मतदान बढ़ाने की खास तैयारी रहेगी। इनके सहित सभी बूथों पर 85 प्लस आयुवर्ग के मतदाता, महिला मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं के सुगमतापूर्वक मतदान को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही मिशन-60 के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में कम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों को चिह्नित कर उनमें मतदान बढ़ाने को लेकर प्रयास हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में बड़ा नाव हादसा, 12 लोग नदी में गिरे; महिला की मौत, 4 की तलाश जारी
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।