Hindi Newsबिहार न्यूज़snake and mongoose fight at patna airport video viral

VIDEO : पटना एयरपोर्ट के रनवे पर सांप-नेवलों में हुई जबरदस्त लड़ाई, फाइट देख यात्री दंग

पटना एयरपोर्ट के रनवे पर सांप और नेवलों की लड़ाई के इस वीडियो को देख हर कोई चकित है। इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि रनवे पर मौजूद कुछ नेवले अचानक एक सांप को घेर लेते हैं।

VIDEO : पटना एयरपोर्ट के रनवे पर सांप-नेवलों में हुई जबरदस्त लड़ाई, फाइट देख यात्री दंग
Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 12 Aug 2024 08:10 AM
हमें फॉलो करें

आम धारणा है कि सांप और नेवले की कभी आपस में नहीं बनती है। ये दोनों जब आमने-सामने आए जाएं तो इनके बीच अक्सर झगड़ा हो जाता है। इन दोनों के बीच झगड़े का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल यह वीडियो पटना एय़रपोर्ट का है। पटना के लोक नायक जयप्रकाश नारायण हवाईअड्डे के रनवे पर एक सांप और कुछ नेवलों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई है।

पटना एयरपोर्ट के रनवे पर सांप और नेवलों की लड़ाई के इस वीडियो को देख हर कोई चकित है। इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि रनवे पर मौजूद कुछ नेवले अचानक एक सांप को घेर लेते हैं। इनमें से एक नेवला इस दौरान सांप के करीब जाता है और वो उसपर हमला बोल देता है। इसके बाद सांप औऱ नेवले के बीच भीषण लड़ाई शुरू हो जाती है। बताया जा रहा है कि रनवे पर तीन नेवले मौजूद थे।

वीडियो को देखने से पता चल रहा है कि यह सांप अचानक नेवलों के हमले से काफी आक्रोशित हो जाता है। वो बार-बार अपने फन उठाकर नेवले पर प्रहार करता है। हालांकि, नेवला भी पीछे हटने को तैयार नहीं है और वो भी सांप के सामने काफी देर तक लड़ता है। कुछ अन्य नेवले भी इस दौरान रनवे पर नजर आ रहे हैं।

देखें वीडियो - :

 

37 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि यह वीडियो तीन-चार दिनों पुराना है और अब यह वायरल हुआ है।

 

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें