Hindi Newsबिहार न्यूज़Six people including mother son died in single day due to thunderstorm lightning in Bihar Nawada

नवादा में आसमान से बरसी आफत, वज्रपात से एक ही दिन में मां-बेटे समेत 6 लोगों की मौत

नवादा जिले में बुधवार दोपहर को अलग-अलग जगहों पर खराब मौसम की वजह से वज्रपात हुआ। इन घटनाओं में 6 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में मां और बेटा भी शामिल है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, नवादाWed, 7 Aug 2024 12:48 PM
हमें फॉलो करें

Bihar Lightning Deaths: बिहार में मॉनसून सीजन के दौरान वज्रपात से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नवादा जिले में बुधवार को ठनका गिरने से मां-बेटे समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग झुलस गए। दोपहर में जिले के अकबरपुर, कादिरगंज, वारिसलीगंज और पकरीबरावां थाना क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी। अकबरपुर और कादिरगंज में दो-दो लोगों की जान चली गई, जबकि वारिसलीगंज एवं पकरीबरावां में एक-एक मौत हुई। ठनका की चपेट में आने से झुलसे सभी लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

मृतकों में सभी किसान परिवार के हैं और घटना के वक्त वे खेतों में धान की रोपनी और सिंचाई का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान बारिश के साथ आसमान से गिरी बिजली से सभी झुलस गए। परिजनों एवं आसपास के लोगों की मदद से सभी को नजदीकी अस्पतालों में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों में अकबरपुर थाना क्षेत्र के ओरैया गांव के लखन प्रसाद यादव की पत्नी कालो देवी (50) व उसका बेटा संजय प्रसाद यादव (30), पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के रूपण यादव की पत्नी सारो देवी (50), वारिसलीगंज के भलुआ गांव के राणा कुमार की पत्नी रीना देवी (33) व कादिरगंज थाना क्षेत्र के खरगु बिगहा गांव के ब्रह्मदेव पंडित का बेटा श्यामसुंदर पंडित (45) व कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव के नरेश चौहान का बेटा चंदन कुमार उर्फ लड्डू(19)शामिल हैं।

बिहार में इस हफ्ते जमकर बरसेगा मॉनसून, पटना से किशनगंज तक भारी बारिश का अलर्ट

बता दें कि बिहार में बीते कुछ दिनों के भीतर वज्रपात से सैकड़ों लोगों की जान चुकी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक राज्य के कई जिलों में ठनका गिरने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों से खराब मौसम में पेड़, खंभे या कच्चे मकान के नीचे नहीं खड़े होने की अपील की जा रही है। हालांकि धान की रोपनी का सीजन होने से अधिकतर किसान खराब मौसम में भी खेतों में काम कर रहे हैं। इस वजह से उनके वज्रपात की चपेट में आने का खतरा ज्यादा रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें