ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानवेदी पूजन के साथ शुरू हुआ महायज्ञ

वेदी पूजन के साथ शुरू हुआ महायज्ञ

पेज पांच के लिएपेज पांच के लिए भगवानपुर हाट। प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर गांव स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध संत इन्दर बाबा के मठ परिसर में नवनिर्मित मन्दिर में हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना को लेकर...

वेदी पूजन के साथ शुरू हुआ महायज्ञ
हिन्दुस्तान टीम,सीवानWed, 25 Apr 2018 01:09 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर गांव स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध संत इन्दर बाबा के मठ परिसर में नवनिर्मित मन्दिर में हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना को लेकर मंगलवार को वेदी पूजन के साथ हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा सह सात दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ की शुरुआत हुई। यह 30 अप्रैल तक चलेगा। इसे लेकर यज्ञ मंडप में पांच वेदियां व हवन कुंड बनाए गए हैं। अयोध्या से आए आचार्य पंडित जयप्रकाश पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वेदी पूजन कराया। इस महायज्ञ के यजमान के रूप में डॉ. वीरेन्द्र कुमार पंडित, त्रिलोकी सोनी, कमल प्रसाद, धनंजय कुमार व विजय कुमार ने वेदी पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। इस महायज्ञ के दौरान प्रवचन, श्रीराम कथा, रामलीला व मेले का आयोजन किया गया है। मौके पर मठ के पुजारी मंगरू प्रसाद, रमेश सिंह, वीरेन्द्र सोनी, कामेश्वर प्रसाद, नागेन्द्र सिंह, ललन गुप्ता थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें