ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानशराब कारोबार के खिलाफ महिलाओं ने थाने का किया घेराव

शराब कारोबार के खिलाफ महिलाओं ने थाने का किया घेराव

पेज तीन की लीड गुस्सा महिलाओं व नौजवानों ने कहा कि शराब के नशे में आए दिन मारपीट, गाली-गलौज के साथ चोरी की घटना बढ़ गयी है तियर में शराब बिक्री की पुलिस से की शिकायत हर घर में शराब की बिक्री धड़ल्ले...

शराब कारोबार के खिलाफ महिलाओं ने थाने का किया घेराव
हिन्दुस्तान टीम,सीवानWed, 04 Aug 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पेज तीन की लीड

गुस्सा

महिलाओं व नौजवानों ने कहा कि शराब के नशे में आए दिन मारपीट, गाली-गलौज के साथ चोरी की घटना बढ़ गयी है

तियर में शराब बिक्री की पुलिस से की शिकायत

हर घर में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है

10 शराब कारोबारियों का नाम सौंप कार्रवाई की मांग

फोटो-9. बुधवार को असांव थाना परिसर में शराब कारोबार के खिलाफ हंगामा करती महिलाएं।

आंदर। एक संवाददाता

असांव थाना क्षेत्र के तियर गांव के मल्लाह टोला की सैकड़ों महिलाओं ने बुधवार की सुबह शराब बिक्री के खिलाफ थाने का घेराव किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं का कहना था कि तियर गांव में शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। मुख्यमंत्री द्वारा की गयी शराबबंदी पूरी तरह गांव में फेल हो चुकी है। यहां हर घर में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। महिलाओं के साथ आए नौजवानों ने कहा कि शराब के नशे में आए दिन मारपीट, गाली-गलौज के साथ चोरी की घटना बढ़ गयी है। इससे महिलाओं, बच्चों व लड़कियों के जीवन पर असर पड़ रहा है। उनका कहना था कि शराब के चलते कई लोगों का जीवन और परिवार बर्बाद हो गया। वही शराब धंधेबाजों को शराब बेचने से मना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है। नाराज ग्रामीणों ने पुलिस से गांव में गश्त करने, शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, छापेमारी करने और दोषियों को चिन्हित करने की मांग की। सभी ने थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो को दस शराब कारोबारियों का नाम सौंप कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें शामिल किसी भी आरोपित को पुलिस नहीं बख्शेगी। मौके पर साधु पांडेय, ललन यादव, कपिलमुनि सहनी, मंजिता कौर, ललिता देवी, चंद्रावती देवी, बदमिया कुंवर, डोमनी देवी, मुनीब सहनी, राहुल सहनी, रोहित सहनी, दीपक सहनी, अरविंद सहनी, सोनू कुमार व राजेश सहनी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें