Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानWhen it rained after 15 days in Raghunathpur the farmers were delighted

रघुनाथपुर में 15 दिनों बाद हुई बारिश तो किसानों के चेहरे खिले

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। तकरीबन 15 दिन बाद बुधवार को शाम साढ़े 3 बजे उठी पुरवइया हवा ने गर्मी से झुलसते पौधों को संजीवनी दे दी है। कई दिनों से लगातार पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। शाम की इस...

रघुनाथपुर में 15 दिनों बाद हुई बारिश तो किसानों के चेहरे खिले
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 1 Aug 2024 10:15 AM
हमें फॉलो करें

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। तकरीबन 15 दिन बाद बुधवार को शाम साढ़े 3 बजे उठी पुरवइया हवा ने गर्मी से झुलसते पौधों को संजीवनी दे दी है। कई दिनों से लगातार पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। शाम की इस बारिश ने तो किसानों को खुश ही कर दिया है। पुष्य नक्षत्र की यह अच्छी और पहली बारिश से किसानों को काफी फायदा हुआ है। इस बारिश से धान ही नहीं मक्का, अरहर व बाजरा आदि खरीफ फसल को फायदा होगा।इधर, किसान धान की रोपनी में जुटे हुए हैं। किसानों ने बताया कि इससे खेत में नमी होगी तो सब्जियों को भी फायदा होगा। किसानों ने कहा कि यह बारिश किसी अमृत से कम है ही नहीं। रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के किसान सावन की इस पहली बारिश से ज्यादा खुश नजर आए। हालांकि, इतनी बारिश नाकाफी ही है। किसान शम्भूनाथ राय ने कहा कि अच्छी बारिश जरूरी है। अब उम्मीद है कि आगे भी बारिश होगी। बारिश के नहीं होने से सूखे जैसी स्थिति हो गई थी। हालांकि, जिले के अभी कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां बारिश बुधवार को नहीं हुई। किसान शंकर भगत ने कहा कि यह बारिश कोई बारिश है। मौजूदा समय में 50 एमएम की बारिश की जरूरत है। अभी तो 10-15 एमएम बारिश नहीं हुई होगी।

बिजली की आपूर्ति में आई बाधा

बारिश से बिजली आपूर्ति में बाधा के अलावा कोई अन्य क्षति की सूचना नहीं है। कई दिनों की तीखी धूप और गर्मी के बाद बुधवार को सावन की पहली बारिश से सभी को राहत मिली है। कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से निजात भी मिल गई है। मौसम की इस परिवर्तन ने आसमान में उमड़ते बादलों ने अपना ठौर बनाना शुरू कर दिया है। सुबह मौसम ठंड रहने से लोगों को कुछ राहत मिली। लेकिन, दोपहर होते-होते सूर्य की किरणें कुछ ज्यादा तीखी हो गई। इससे लोगों के पसीने छूटने लगे। लेकिन, साढ़े 3 बजे के बाद धूप धीमी हुई और कुछ ही देर बाद अंधेरा छाने लगा व पुरवइया हवा के संग झमाझम लगभग आधा घंटा जमकर मेघ बरसे। मौसम में हुए इस बदलाव से जहां तापमान गिर गया है। वहीं उमस और गर्मी से भी सभी को राहत मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें