अगले तीन साल में दलहन के क्षेत्र में होंगे आत्मनिर्भर : मंगल
रघुनाथपुर, एक संवाददाता। आने वाले तीन साल में हम दलहन के क्षेत्र में आत्म निर्भर हो जाएंगे। दलहन के उत्पादन में वृद्धि होगी तो हमें दूसरे देश से इसका आयात नहीं करना पड़ेगा। प्रखंड के अमवारी गांव में...
रघुनाथपुर, एक संवाददाता। आने वाले तीन साल में हम दलहन के क्षेत्र में आत्म निर्भर हो जाएंगे। दलहन के उत्पादन में वृद्धि होगी तो हमें दूसरे देश से इसका आयात नहीं करना पड़ेगा। प्रखंड के अमवारी गांव में शुक्रवार को एनसीसीएफ की ओर से आयोजित हर थाली में दाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के कृषि व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किसानों को दलहनी फसलों की बुआई को लेकर प्रेरित किया।
शहरी क्षेत्रों में मोटे अनाजों की मांग बढ़ी
कृषि मंत्री ने किसानों से कहा कि हमारी सरकार आपके साथ है। केन्द्र की सरकार 19 राज्यों में दलहन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न संस्थाओं के साथ काम कर रही है। मंत्री ने मोटे अनाजों की बुआई पर जोर दिया। कहा कि शहरी क्षेत्रों में मोटे अनाजों की मांग बढ़ी है। इन फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अनुदान पर बीज और जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई है। बारिश के अभाव में सूखने के कगार पर पहुंची फसलों की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर तत्काल निर्णय लिया। किसानों को अब सिंचाई करने में परेशानी नहीं होगी। पीएम किसान सम्मान निधि एवं कृषि यांत्रिकरण समेत विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को बताया और लाभ उठाने की अपील की। इसके पहले मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री ने कहा कि अगले माह तक रघुनाथपुर और सिसवन के नवनिर्मित अस्पताल चालू हो जाएंगे।
छह जुलाई को होगा पौधरोपण कार्यक्रम
कृषि मंत्री ने कहा कि 6 अगस्त को 12 बजकर 15 मिनट पर पूरे बिहार की हर पंचायत में पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद चिन्हित किसानों के बीच एनसीसीएफ की ओर से अरहर बीज का किट और छाता उपलब्ध कराया गया।जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार ने किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक कृष्ण बहादुर क्षेत्री ने फसल की बुआई और उनके संरक्षण के तौर-तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन व पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह, उपाध्यक्ष नागेन्द्र मिश्र, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी आलेख शर्मा, विशाल कुमार सिंह, बीटीएम सतीश कुमार, कृषि समन्वयक मुन्ना कुमार, किसान सलाहकार नवीन पांडेय समेत सभी कृषि कर्मी व पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।