Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsVoter List Verification 90 of Forms Completed in Pacharukhi
 पचरुखी में 1 लाख 36 हजार 2 सौ गणना प्रपत्रों का हुआ सत्यापन

पचरुखी में 1 लाख 36 हजार 2 सौ गणना प्रपत्रों का हुआ सत्यापन

संक्षेप: पचरुखी, एक संवाददाता। खंड के तमाम स्कूलों में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चेतना स्त्र में अनेकों गतिविधि कराकर बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है । जिससे बच्चे स्वास्थ्य रहे है...

Fri, 18 July 2025 02:44 PMNewswrap हिन्दुस्तान, सीवान
share Share
Follow Us on

पचरुखी, एक संवाददाता। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गुरुवार तक 1 लाख 36 हजार 2 सौ गणना प्रपत्रों के सत्यापन का कार्य पूरा हो चुका है। जो कुल मतदाता 1 लाख 51 हजार 2 सौ 44 मतदाताओं का करीब 90 फीसदी है। जबकि 15 हजार 44 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों के सत्यापन का कार्य होना अभी बाकी है। हालांकि इसमें अधिकांश मतदाता या तो लम्बे समय से प्रदेश से बाहर रह रहे हैं या फिर उनकी मृत्यु हो चुकी है। निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार जिन मतदाता का नाम साल 2003 के मतदाता सूची में था, उनसे कोई भी दस्तावेज लेने की आवश्यकता नही है।

बल्कि उनका सिर्फ भौतिक सत्यापन कराकर आवेदन को अपलोड करना है। जबकि यदि मतदाता का जन्म 1 जुलाई 1987 से पूर्व है, तो मतदाता को केवल अपना एक आईडी देना होगा। जबकि मतदाता का जन्म 1 जुलाई 1987 और 2 दिसंबर 2004 के बीच हुआ हो, तो मतदाता को अपने आईडी के साथ अपने माता या पिता में से किसी एक का आईडी देना अनिवार्य है। वहीं मतदाता का जन्म यदि 2 दिसंबर 2004 के बाद हो तो उसको अपने आईडी के साथ माता और पिता दोनों का आईडी अनिवार्य होगा। हालांकि लम्बे समय से प्रदेश से बाहर रहने या विस्थापित होने और मृत मतदाताओं का सत्यापन नही हो रहा है। ताकि उनका नाम हटाकर मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जा सके।