ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानएक साल 19 दिन में किया बारह ज्योतिर्लिंग का दर्शन

एक साल 19 दिन में किया बारह ज्योतिर्लिंग का दर्शन

सिसवन, एक संवाददाता। वाया। प्रशासन के रूख के आगे अवैध कब्जाधारियों की एक नहीं चली। स्थानीय ग्रामीण बाबू अली ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की थी, इसे लेकर अतिक्रमण वाद की कार्रवाई...

एक साल 19 दिन में किया बारह ज्योतिर्लिंग का दर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीवानWed, 01 Nov 2023 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सिसवन, एक संवाददाता।
जिले के गुठनी प्रखंड के ताली बुजुर्ग गांव निवासी विजय पांडेय का सोमवार को मेहंदार पहुंचाने पर भव्य स्वागत किया गया। विजय भोलेनाथ के ऐसे भक्त है जो एक साल 19 दिन बाद भगवान आशुतोष के 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सोमवार को मेहंदार लौटे। पहुंचने की खबर पर उन्हें देखने व स्वागत के लिए महेंद्रनाथ परिसर में लोग पहुंचे। विजय विगत साल अक्टूबर माह में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने पैदल घर से निकले। एक साल 19 दिन बाद वापस सिसवन के मेहंदार महेन्द्रनाथ धाम आये। मेहंदार पहुंचने पर उन्हे फूल माला से स्वागत किया गया व जमकर भोलेनाथ का जयकारा लगाया गया। इस दौरान विजय ने बताया कि अकेले केदारनाथ, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, बाबा बैजनाथ, बाबा सोमनाथ, काशी विश्वनाथ, पशुपतिनाथ सहित भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर लौटे हैं। इस दौरान उन्हें ऐसे-ऐसे जंगलों से होकर गुजरना पड़ा जहां लोग गाड़ियों से लोग जाने से घबराते हैं। पैदल भोलेनाथ की दीवानगी ने उनको बाबा दरबार तक पहुंचा दिया। उन्हें देखकर आते-जाते लोग पागल कहते रहे, मगर उन्होंने हार नहीं मानी। इस दौरान मेहंदार में परिवार के दर्जनों लोग उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से लोजपा नेता विनोद तिवारी, रविशंकर पांडेय, रविप्रकाश पांडेय, गुड्डू पांडेय, देवेन्द्र पांडेय, कन्हैया सिंह, बसंत पाठक, बजरंगी, आयुष, गोलू, सत्यम थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े