सूबे में बढ़ गया है अपराध : द्विवेदी
महाराजगंज के दूधी टोला गांव में मुन्ना यादव की हत्या के बाद वीआईपी नेता नीतीश कुमार द्विवेदी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मृतक की पत्नी को 51 हजार का चेक दिया और हर संभव मदद का आश्वासन...

महाराजगंज, संवाद सूत्र । अनुमंडल मुख्यालय के नगर पंचायत के दूधी टोला गांव में शंकर यादव के पुत्र मुन्ना यादव की निर्मम हत्या के बाद वीआईपी नेता नीतीश कुमार द्विवेदी परिजनों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। वीआईपी नेता ने 51 हजार का चेक मृतक की विधवा लालसा देवी को दिया। उन्होंने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी से पीड़ित परिवार का बात कराया। उन्होंने बताया कि वीआईपी प्रमुख ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। वीआईपी नेता ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है। हर रोज हत्याएं हो रहीं हैं। आश्चर्य की बात है कि बारदात के बाद त्वरित करवाई करने के वजाय पुलिस मोहलत मांग रही है।
उन्होंने कहा कि हमलोगों की पुरी हमदर्दी पीड़ित परिवार के साथ है। आगे जितना संभव होगा पीड़ित परिवार के साथ हमलोग खड़ा मिलेंगे। मृतक की दिव्यांग पत्नी को जीवन यापन के लिए सरकारी नौकरी व परिवार को चलने के लिए संबंधित विभाग से हर महीने सहायता राशि दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




