विधायक ने चैनपुर बाजार में पीसीसी सड़़क का किया उद्घाटन
सिसवन के चैनपुर बाजार में विधायक कर्णजीत उर्फ व्यास सिंह ने दो पीसीसी सड़कों का उद्घाटन किया। ये सड़कें फतेह बाबू के अहाते से दुर्गा चौक तक बनाई गई हैं, जिन पर लगभग 29 लाख रुपये खर्च हुए हैं। ग्रामीण...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 28 Dec 2024 04:02 PM
सिसवन। प्रखंड के महत्वपूर्ण बाजार चैनपुर में विधायक कर्णजीत उर्फ व्यास सिंह ने शुक्रवार को बाजार से गुजरने वाली दो पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। फतेह बाबू के अहाते से दुर्गा चौक तक बनाई गई इस सड़क पर लगभग 29 लाख खर्च किए गए हैं। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा विधायक मद से इस सड़क का निर्माण कराया गया है। विधायक ने कहा कि उनके क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अवधेश यादव, सुबोध सिंह, कमलेश सिंह, मनोज पासवान, शैलेश सिंह, बृजनंदन सिंह, रोहित सिंह, पकड़ी के बीडीसी मंटेस सिंह, शंकर भारती, सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।