Urgent Need for School Building Repair in Madrasra Panchayat विद्यालय के लिए भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsUrgent Need for School Building Repair in Madrasra Panchayat

विद्यालय के लिए भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक

दरौंदा के मडसरा पंचायत में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीबारी का भवन जर्जर हो गया है, जो 60 वर्ष पुराना है। इसके लिए कई बार विभागीय पैसा आया लेकिन सरकारी जमीन की कमी के कारण पैसा लौट गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 30 Dec 2024 02:07 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय के लिए भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक

दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के मडसरा पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीबारी की भवन जर्जर हो गई है। करीब 60 वर्ष पूर्व बना भवन अनहोनी घटना को आमंत्रण दे रहा है। स्कूल के भवन को बनाने के लिए कई बार विभागीय पैसा आया, लेकिन सरकारी जमीन नहीं होने के कारण बार - बार पैसा लौट गया। इसको देखते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन पूर्व मुखिया बिरेंद्र सिंह एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार भारती के नेतृत्व में विधायक कर्णजित सिंह उर्फ ब्यास सिंह को दिया। आवेदन मिलने के बाद विधायक ने भूमि की निरीक्षण किया। इस दौरान शिवकुमार गिरि, सुरेंद्र भारती, कबिलास मांझी, विशाल भारती, संतोष गिरि, धनंजय गिरि, विवेक सिंह, लक्ष्मण पांडे, धनंजय गिरि, राम पुकार गिरि, अरविंद सिंह, पिंटू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र गिरि, अंकित गिरि, योगेंद्र गिरि, कन्हैया पांडे, प्रकाश कुमार श्री राम सिंह, विशाल कुमार, गौतम सिंह, अशोक सिंह, सनी कुमार, बंटी कुमार पासवान, अमरजीत पासवान, अजय पासवान, रघुनाथ भारती, बरन भारती, जितेंद्र राम, गिरधारी राम, रविंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, अशोक भारती, शैलेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, रविशंकर सिंह, धनंजय सिंह, रघुनाथ सिंह, उत्तम गिरी, दीपक गिरी, गुड्डू कुमार, प्रीतम कुमार, मधुरदेव पांडे मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।