Uncontrolled Car Accident in Badhria Injures Three Students and Two Bikers कार के धक्के से युवती व दो बाइक चालक समेत 5 जख्मी , Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsUncontrolled Car Accident in Badhria Injures Three Students and Two Bikers

कार के धक्के से युवती व दो बाइक चालक समेत 5 जख्मी

बड़हरिया में एक अनियंत्रित ऑल्टो कार ने दो बाइक और तीन छात्राओं को ठोकर मार दी। हादसे में तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं और सभी को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 9 Aug 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
 कार के धक्के से युवती व  दो बाइक चालक समेत 5 जख्मी

बड़हरिया, एक संवाददाता। क्षेत्र के बड़हरिया - बरौली मुख्यमार्ग के हरपुर मोड़ के समीप बरौली से बड़हरिया की तरफ आरही अनियंत्रित एक ऑल्टो कार ने अनियंत्रित होकर दो बाइक और तीन कोचिंग करने जा रही छात्राएं को ठोकर मार दिया। इसमें तीन गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां हालात नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। एक युवती थाना क्षेत्र के धनांव निवासी हरि साह के पुत्र रानी कुमारी और दो बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

रानी कुमारी का इलाज स्थानीय पीएससी में किया गया। वही दोनों बाइक चालक सभी घायलों स्थानीय पीएचसी में इलाज किया गया। वही एक बाइक चालक गोपालगंज जिले के बरौली थाना के बढ़ेया निवासी अजय कुमार है। जो सीवान से कपड़ा खरीदकर बरौली वापस लौट रहा था। वही तीसरा बाइक चालक गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना के धर्म परसा के रहने वाला था। ग्रामीणों का कहना है कि अगर दोनों बाइक चालक अगर हेलमेट नहीं पहने रहते तो शायद दोनों चालकों की जान जा सकती थी। जिसमें दोनों का इलाज सीवान चल रहा है। बता दें कि बड़हरिया बरौली मुख्यमार्ग पर शाम को लगभग चार बजे एक अनियंत्रित कार ने दो बाइक और तीन युवतियों को जोड़दार धक्का मार दिया। ग्रामीणों ने बताया कि अनियंत्रित कार चालक बरौली की तरफ से बड़हरिया को ओर आ रहा था वही दोनों बाइक चालक बड़हरिया के तरफ से किसी काम से घर वापस जा रहे थे, तभी अनियंत्रित कार चालक ने दोनों बाइक चालक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि चालक काफी तेजी से गाड़ी चला रहा था। पुलिस का कहना है कि बाइक और कार को जप्त कर लिया गया है। गाड़ी के कागजात के आधार पर गाड़ी मालिक की पहचान की जा रही है। वही कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।