Two Youths Arrested with 35 Bottles of Alcohol in Siwan शरीर में टेप से लपेटकर शराब ले जाते दो युवक धराए, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTwo Youths Arrested with 35 Bottles of Alcohol in Siwan

शरीर में टेप से लपेटकर शराब ले जाते दो युवक धराए

सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शरीर में टेप लपेटकर शराब ले जाते दो युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के खुरमाबाद निवासी स्व. महेश साह का पुत्र मुकेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 29 Dec 2024 03:53 PM
share Share
Follow Us on
 शरीर में टेप से लपेटकर शराब ले जाते दो युवक धराए

सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शरीर में टेप लपेटकर शराब ले जाते दो युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के खुरमाबाद निवासी स्व. महेश साह का पुत्र मुकेश कुमार साह व स्व. दुलारचंद चौहान का पुत्र मिथुन कुमार चौहान है। पुलिस ने जांच के दौरान दोनों के पास से कुल 35 पीस शराब बरामद की है। गिरफ्तार दोनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अवर निरीक्षक भगवान सिंह ने बताया है कि गश्ती के क्रम में रात के 8.30 बजे श्रीनगर सुदर्शन चौक के पास मौजूद थे। तभी गुप्त सूचना मिली कि दो युवक शहर के कचहरी स्टेशन से उतर कर खुरमाबाद की ओर जा रहे हैं। दोनों अपने शरीर में टेप से शराब लपेटे हुए हैं, अभिलंब छापामारी की जाती है तो शराब सहित पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना के बाद ललित बस स्टैंड शौचालय के पास पुलिस पहुंची तभी दो युवक कचहरी स्टेशन की तरफ से आते दिखाई दिए। दोनों की नजर जैसे ही सामने खड़ी पुलिस पर पड़ी, तभी दौड़कर भगाने का प्रयास करने लगे। लेकिन बाद में दोनों को पकड़ लिया गया। जांच के दौरान मुकेश शाह के शरीर में टेप से लपेटा हुआ 20 पीस बंटी बबली व मिथुन चौहान के शरीर में लपेटे हुए 15 पीस बंटी बबली कुल 7 लीटर शराब बरामद की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।