ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवान टीबी रोगियों को गोद लेने आगे आए दो निक्षय मित्र

टीबी रोगियों को गोद लेने आगे आए दो निक्षय मित्र

सीवान, निज प्रतिनिधि। जानकारी के अनुसार इन्होंने गांव के रोगियों को गोद लेने की इच्छा जतायी है। टीबी उन्मूलन को लेकर निक्षय मित्रों का बढ़ चढ़कर आगे आना साकारात्मक कदम बताया जाता है। इससे रोगियों की...

 टीबी रोगियों को गोद लेने आगे आए दो निक्षय मित्र
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीवानTue, 01 Nov 2022 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सीवान, निज प्रतिनिधि।

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी रोगियों को गोद लेने जिले के दो निक्षय मित्र आगे आए हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन्होंने गांव के रोगियों को गोद लेने की इच्छा जतायी है। टीबी उन्मूलन को लेकर निक्षय मित्रों का बढ़ चढ़कर आगे आना साकारात्मक कदम बताया जाता है। इससे रोगियों की संख्या में भी कमी आएगी साथ ही रोग के प्रति लोगों में जागरूकता भी आएगी। गौरतलब है कि निक्षय मित्र योजना के तहत टीबी रोग से पीड़ित लोगों को गोद लिया जाता है। इस अभियान के तहत व्यवस्था की गई है कि निक्षय मित्र या संस्था कम से कम एक वर्ष के लिए और अधिक से अधिक तीन वर्ष के लिए किसी ब्लाक, वार्ड या जिले के टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें भोजन, पोषण, आजीविका के स्तर पर जरूरी मदद उपलब्ध कराएंगे। सामाजिक दायित्व के तहत मरीजों के इलाज और खानपान का खर्च उठा सकेंगे। इस अभियान से जुड़ने के लिए निक्षय पोर्टल पर कोई भी रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

2025 तक टीबी उन्मूलन का है लक्ष्य

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत वर्ष 2025 तक टीबी रोग को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग रोगियों की लगातार मानिटरिंग कर रहा है। अभियान को सफल बनाने को लेकर विभाग ने निक्षय मित्र योजना शुरू की है। बताया गया कि निक्षय मित्रों के टीबी रोगियों को गोद लेने के बाद भी विभाग ऐसे रोगियों की मानिटरिंग करता रहेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें