Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTraining Program for Election Officials Emphasizes Fair and Accurate Voting in Siwan

पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में अनिवार्य रूप से सुबह साढ़े पांच बजे मॉक पोल शुरू

संक्षेप: सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।ठेला-पटरी दुकानों पर भी अब यूपीआई स्कैनरसीवान। पहले जहां डिजिटल भुगतान केवल शहरों तक सीमित था। अब गांवों के युवा व किसान भी मोबाइल एप्स के जरिए भुगतान कर रहे हैं। छोटे...

Wed, 15 Oct 2025 01:13 PMNewswrap हिन्दुस्तान, सीवान
share Share
Follow Us on
पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में अनिवार्य रूप से सुबह साढ़े पांच बजे मॉक पोल शुरू

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के आठ प्रशिक्षण केन्द्रों पर चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को मतदान पदाधिकारियों को निष्पक्ष व त्रुटिरहित मतदान कराने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही मॉक पोल प्रक्रिया, फॉर्म 17 सी व रजिस्टर 17 ए के पालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। मतदान पदाधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया की हर बारीकी से अवगत कराया गया, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे। प्रशिक्षण सत्र के दौरान पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों व जिम्मेदारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सत्र का मुख्य फोकस मॉक पोल प्रक्रिया रही। स्पष्ट निर्देश दिया गया कि मॉक पोल सुबह साढ़े 5 बजे पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में अनिवार्य रूप से प्रारंभ किया जाए।

यदि 5:45 बजे तक दो एजेंट उपस्थित नहीं हों, तो भी सभी पोलिंग कर्मी मिलकर प्रक्रिया शुरू करें, ताकि मतदान समय पर प्रारंभ हो सके। मतदान की पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को फॉर्म 17 सी के सही उपयोग की विशेष जानकारी दी गई। उन्हें निर्देशित किया गया कि मतदान समाप्ति के बाद कंट्रोल यूनिट यानि कि सीयू में दर्ज कुल मतों की संख्या को फॉर्म 17 सी के कॉलम संख्या 6 में अनिवार्य रूप से दर्ज करें और उसकी प्रति प्रत्येक पोलिंग एजेंट को उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही रजिस्टर 17 ए के उपयोग से पूर्व एक आवश्यक प्रक्रिया पर जोर दिया गया। मतदान शुरू करने से पहले रजिस्टर के शीर्ष पर यह अंकित करना होगा कि सीयू का टोटल बटन दबाकर देखा गया और कुल मत शून्य पाया गया। यह प्रक्रिया मतदान की पूर्ण पारदर्शिता का प्रमाण होगी। प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुजीत कुमार ने किया। उन्होंने प्रशिक्षण व्यवस्था की सराहना करते हुए सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन आचार संहिता के अनुपालन व शत-प्रतिशत सटीकता के साथ मतदान कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया।