Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTraining for Sector Magistrates Ahead of Assembly Elections in Siswan
 विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण

विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण

संक्षेप: सिसवन में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अंबेडकर सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बीडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में 134 बूथों के 13 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनावी तैयारी की...

Tue, 2 Sep 2025 01:50 PMNewswrap हिन्दुस्तान, सीवान
share Share
Follow Us on

सिसवन। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर के प्रखण्ड मुख्यालय के अंबेडकर सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेटों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बीडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण में सीओ पंकज कुमार ने प्रखंड के 134 बूथों के 13 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनाव के लिए की जाने वाली तैयारी का प्रशिक्षण दिया। सीओ ने बताया कि इन सेक्टर अधिकारियों का मुख्य काम हर बूथ पर एएमएफ अर्थात एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी का जायजा लेना है। इसके अलावा सुरक्षा बलों के ठहराव स्थल का भी एएमएफ का रिपोर्ट तैयार करना है। एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी के तहत मतदान केंद्रों एवं सुरक्षा बलों के अवाशान स्थल पर रोशनी की व्यवस्था, चापाकल, शौचालय, रैंप एवं चाहरदिवारी का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार करना है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इसके अलावा ऐसे संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित करना है जहां किसी वर्ग विशेष या परिवार विशेष को मतदान करने में परेशानी होता हो। इसके अलावा मतदान से जुड़े आधा दर्जन से अधिक तरह के कार्यों को करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया । मौके पर बीसीओ अभय आनंद, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।