
विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण
संक्षेप: सिसवन में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अंबेडकर सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बीडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में 134 बूथों के 13 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनावी तैयारी की...
सिसवन। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर के प्रखण्ड मुख्यालय के अंबेडकर सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेटों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बीडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण में सीओ पंकज कुमार ने प्रखंड के 134 बूथों के 13 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चुनाव के लिए की जाने वाली तैयारी का प्रशिक्षण दिया। सीओ ने बताया कि इन सेक्टर अधिकारियों का मुख्य काम हर बूथ पर एएमएफ अर्थात एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी का जायजा लेना है। इसके अलावा सुरक्षा बलों के ठहराव स्थल का भी एएमएफ का रिपोर्ट तैयार करना है। एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी के तहत मतदान केंद्रों एवं सुरक्षा बलों के अवाशान स्थल पर रोशनी की व्यवस्था, चापाकल, शौचालय, रैंप एवं चाहरदिवारी का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार करना है।

इसके अलावा ऐसे संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित करना है जहां किसी वर्ग विशेष या परिवार विशेष को मतदान करने में परेशानी होता हो। इसके अलावा मतदान से जुड़े आधा दर्जन से अधिक तरह के कार्यों को करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया । मौके पर बीसीओ अभय आनंद, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




