Train Smuggling 26 94 Liters of Alcohol Seized Worth 21 270 ट्रेन की बोगी से 21 हजार 270 रुपये की शराब बरामद, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTrain Smuggling 26 94 Liters of Alcohol Seized Worth 21 270

ट्रेन की बोगी से 21 हजार 270 रुपये की शराब बरामद

सीवान में एक ट्रेन की बोगी से रविवार को 21,270 रुपये की शराब बरामद की गई है। शराब की खेप आरपीएफ और टास्क टीम ने जब्त की। जानकारी मिलने पर ट्रेन के शौचालय से एक बड़ा झोला बरामद किया गया, जिसमें 26.94...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 30 Dec 2024 02:10 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की बोगी से 21 हजार 270 रुपये की शराब बरामद

सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर संचालित एक ट्रेन की बोगी से रविवार को 21 हजार 270 रुपये की शराब बरामद की गयी है। शराब की खेप टास्क टीम व आरपीएफ ने जब्त किया है। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार को कंट्रोल से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 02570 के कोच संख्या बी-2 के शौचालय में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 02570 के जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर पहुंचने पर गहनता से जांच की गयी। इस दौरान कोच में शौचालय से एक बड़ा झोला बरामद किया गया। आसपास के यात्रियों से पूछताछ के दौरान किसी ने उसे अपना होना नहीं बताया। बाद में, झोला में जांच के दौरान छिपाकर रखा गया शराब बरामद किया गया। शराब की कुल मात्रा 26.940 लीटर है, इसकी बाजार मूल्य 21270 रुपये आंकी गई है। बाद में शराब को जीआरपी को सौंप दिया गया। जहां अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बरामद करने वाली टीम के सदस्यों में आरपीएफ के उनि संजय कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल उपेंद्र मिश्रा, बिदेश्वर साह गोड़ व टास्क टीम के सउनि.शैलेंद्र कुमार पाण्डेय व हेड कांस्टेबल परमेंद्र राय मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।