Train Operations Resume at Siwan Junction Passenger Services Restored सीवान के रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान आज से मिलेगी राहत, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsTrain Operations Resume at Siwan Junction Passenger Services Restored

सीवान के रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान आज से मिलेगी राहत

सीवान जंक्शन से होकर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन आज से सामान्य हो गया है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि 7 मई से ट्रेनों का निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन समाप्त हो जाएगा। हालाँकि, मंगलवार को कुछ ट्रेनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 7 May 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
 सीवान के रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान आज से मिलेगी राहत

सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन से होकर विभिन्न शहरों के लिए जाने वाली ट्रेनों का परिचालन आज से सामान्य हो जाएगा। रेलवे प्रशासन के अनुसार सात मई से ट्रेनों का निरस्तीकरण व मार्ग परिवर्तन समाप्त कर दिया जाएगा। हालांकि मंगलवार को रूट पर संचालित कुल छह गाड़ियों को निरस्त किया गया था जबकि कई अपने नीयत समय से देरी से चल रही थीं। इस तरह की स्थिति से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, अन्य दिनों की तुलना में अधिकतर यात्रियों को अब राहत मिलने लगी है। सुबह दो बजे के बाद सीवान जंक्शन से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को ट्रेन नंबर 15105 सुबह 6.58 बजे प्लेटफार्म पर मिली।

इसके बाद ट्रेन संख्या 15707 आम्रपाली भी कुछ ही देर बाद अपने नीयत समय सुबह के 9.45 की जगह आधे घंटे विलंब से पहुंची। बताया गया कि मंगलवार को रूट की एक भी ट्रेन का मार्ग परिवर्तन नहीं किया गया था। मौर्य एक्सप्रेस के अलावे पैसेंजर ट्रेनों को ही किया गया था निरस्त बताया गया कि मंगलवार को एक मौर्य एक्सप्रेस की बात छोड़ दी जाए तो इसके अलावे केवल पैसेंजर ट्रेनों को ही निरस्त किया गया था। पैसेंजर ट्रेनों के निरस्त किए जाने से नियमित यात्रियों को एक शहर से दूसरे शहर जाने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, रूट पर संचालित दूसरी ट्रेनों के सहारे यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना होते रहे। मिली जानकारी के अनुसार रूट की ट्रेन नंबर 55041 सीवान से चलकर गोरखपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 55042 गोरखपुर से चलकर सीवान पैसेंजर, ट्रेन नंबर 15027 संभलपुर से चलकर गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 55056 गोरखपुर -छपरा पैसेंजर, ट्रेन नंबर 55037 सीवान से गोपालगंज पैसेंजर व ट्रेन नंबर 55035 सीवान से गोरखपुर को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को निरस्त किया गया था। गाड़ियों के निरस्त व मार्ग परिवर्तन का यह था कारण बताया गया कि गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण को लेकर स्थानीय रूट पर संचालित कई गाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ा था। कई महत्वपूर्ण गाड़ियां निरस्त तो कई का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया था। इसको लेकर 12 से 26 अप्रैल तक प्री-नॉन इंटरलॉक कार्य, 27 अप्रैल से 03 मई तक नॉन इंटरलॉक कार्य व 30 मई को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किए जाने के कारण गाड़ियों के परिचालन पर असर पड़ने की बात पहले ही रेलवे की ओर से बतायी गयी थी। रूट पर सात फेरों के लिए चलाई जाएगी ग्रीष्माकालीन स्पेशल ट्रेन सीवान, निज प्रतिनिधि। रेलवे ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक जोड़ी ट्रेन चलाएगी। इस ग्रीष्मकालीन साप्ताहित विशेष ट्रेन 05060/05059 का संचालन लालकुआं-कोलकाता-लालकुआं वाया कप्तानगंज, पडरौना, तमकुहीरोड, थावे, छपरा, सीवान जंक्शन के लिए किया जाएगा। यह विशेष ट्रेन लालकुआं से 15 मई से 26 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को व कोलकाता से 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को 07 फेरों के लिए के लिए किया जाएगा। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे। समर स्पेशन ट्रेन की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद 139 व आंन लाइन बेबसाइड से प्राप्त किया जा सकता है। वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 05060 लालकुआं-कोलकाता ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी दोपहर के 1.35 बजे प्रस्थान कर रूट के स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन बस्ती पहुंचेगी इसके बाद गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे होते हुए सुबह 6.55 बजे सीवान से प्रस्थान कर कोलकाता रात के 11.55 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में, ट्रेन संख्या 05059 कोलकाता-लालकुआं ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी कोलकता से सुबह 05.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों से होते हुए सीवान से रात के 10.35 बजे प्रस्थान कर थावे होते हुए दूसरे दिन पडरौना पहुंचकर अगले स्टेशन गोरखपुर, होते हुए लालकुआं शाम के 3.45 बजे पहुंचेगी। .............................................. रेल लाइन पर पेड़ गिरने से स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेनें सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट के सीवान -पचरुखी स्टेशनों के बीच सोमवार की रात किलोमीटर संख्या 383/25/ 27 के समीप अप लाइन पर पेड़ गिर जाने से कई ट्रेनों का परिचालन कुछ देर के लिए प्रभावित रहा। हालांकि, सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद लाइन क्लीयर कराने के बाद एक बार पुन: ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से किया जाने लगा। बताया गया कि इस कारण रूट पर पटना से चलकर लखनऊ तक संचालित ट्रेन संख्या 15033 रात के 8.44 बजे से लकर 9.4 बजे तक जबकि डिब्रूगढ़ से चलकर बिकानेर तक जाने वाली ट्रेन संख्या 15909 अवध असम एक्सप्रेस रात के 9.54 बजे से लेकर 55 बजे तक चचरूखी स्टेशन पर खड़ी रही। इन दोनों गाड़ियों को पचरूखी स्टेशन से कासन पर चलाया गया। बताया गया कि सोमवार को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से रात को सूचना मिली कि सीवान- पचरुखी के मध्य अप रेलवे लाइन पर पेड़ गिर गया है । इसके बाद स्थानीय आरपीएफ पोस्ट के सहायक उप निरीक्षक छोटेलाल सिंह यादव, कांस्टेबल नागेंद्र कुमार यादव पहुंचे। तैनात स्टेशन मास्टर विकास कुमार ने बताया कि रेलवे लाइन पर 8. 50 बजे पेड़ अप लाइन पर पेड़ गिर गया था। इसको पीडब्लूआई इंजीनियरिंग विभाग के सहयोग से समय 9.30 बजे तक ट्रैक को खाली करा लिया गया। हालांकि दो गाड़ियों को पचरूखी स्टेशन से कासन पर चलाया गया। ........................................... ऑपरेशन फायर सेफ्टी के तहत चलाया गया जांच अभियान सीवान। स्थानीय जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सुरक्षा की लेकर आरपीएफ ने मंगलवार को ऑपरेशन फायर सेफ्टी के तहत जांच अभियान चलाया। ट्रेनों में इस तरह के अभियान चलाने से यात्रियों और रेलकर्मियों के बीच हलचल रही। हालांकि, जांच अभियान के दौान कोई ज्वलनशील, विस्फोटक व संदिग्ध वस्तु नजर नहीं आयी। बताया गया कि स्थानीय आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा के निर्देशन में उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्रा, सउनि राजेन्द्र सिंह व स्टाफ के द्वारा ऑपरेशन फायर सेफ्टी इन ट्रेन के तहत सीतामढ़ी से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन संख्या 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस, कटिहार से चलकर अमृतसर को जाने वाली ट्रेन संख्या 15707 व गुवाहाटी से चलकर जम्मू को जाने वाली ट्रेन संख्या 15651 लोहित एक्सप्रेस के पेंट्रीकर, वातानुकूलित कोचों व गार्ड ब्रेक में लगे अग्निशमक यन्त्रों की चेक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।