गोरखपुर से छपरा को जाने वाली ट्रेन 11 घंटे रही देर
सीवान में ट्रेनों की देरी के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ट्रेनों में 11 घंटे से अधिक की देरी देखी गई। नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली स्पेशल ट्रेन 13.10 घंटे की देरी से चल...

सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर ट्रेनों की देरी से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला। रूट पर संचालित करीब पांच ट्रेनों के अपने नीयत समय से देरी से चलने के कारण यात्री जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर इंतजार करते नजर आए। देरी से चलने वाली ट्रेनों में एक्सप्रेस, सुपरफास्ट व पैसेंजर सभी तरह की ट्रेनें शामिल थीं। हद तो तब हो गयी जब यात्रियों को एक ट्रेन के अपने नीयत समय से 11 घंटे से भी अधिक देरी से चलने की सूचना मिली। काफी देर तक इंतजार करने के बाद अधिकतर यात्री रूट की दूसरी ट्रेनों के सहारे अपनी यात्रा पूरी की जबकि कई ने अपनी यात्रा को निरस्त कर दिया।
बताया गया कि नई दिल्ली से चलकर दरभंगा को जाने वाली स्पेशल ट्रेन नंबर 02570 अपने नीयत समय से13.10 घंटे, गोरखपुर से छपरा को जाने वाले पैसेंजर ट्रेन नंबर 55056 समय से 5 घंटे की देरी से, थावे से चलकर सीवान को जाने वाली ट्रेन नंबर 55036 अपने नीयत समय से 3.5 घंटे व नई दिल्ली से चलकर बरौनी को जाने वाली ट्रेन नंबर 02564 अपने नीयत समय से 1.5 घंटे की देरी से चल रही थी। ट्रेनों के प्रभावित होने का सबसे अधिक असर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर देखा गया। सुबह से लेकर शाम तक पूछताछ काउंटर पर भीड़ देखने को मिली। वहीं, कई यात्री अपने मोबाइल फोन से भी विभिन्न प्लेटफार्मों पर आने-जाने वाली ट्रेनों की मौजूदा स्थिति लेने में जुटे रहे। वहीं, दूसरी तरफ पूछताछ काउंटर पर तैनात कर्मी भी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी समय-समय पर देते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




