
सोमवार को भी कम नहीं हुई रेल यात्रियों की परेशानी
संक्षेप: सीवान में यात्रियों को सोमवार को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही थीं। विशेष रूप से अमृतसर-छपरा ट्रेन 11 घंटे की देरी से थी। यात्रियों ने जानकारी लेने...
सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर यात्रा प्रारंभ करने वाले यात्रियों की परेशानी सोमवार को भी कम नहीं हुई। रूट पर संचालित कई ट्रेनें अपनी नीयत समय से देरी चल रही थीं तो एक विशेष ट्रेन का मार्ग परिवर्तन कर चलाया गया। ट्रेनों पर पड़े असर के कारण यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी परेशान रहे। बताया गया कि करीब पांच से अधिक ट्रेनें अपने नीयत समय से देरी से चल रही थीं। सबसे अधिक देरी से चलने वाली ट्रेनों में ट्रेन नंबर 04608 अमृतसर-छपरा विशेष ट्रेन रही। यह ट्रेन अपने नीयत समय सुबह 6.3 बजे के बजाए करीब 11 घंटे की देरी से चल रही थी।

कुछ ऐसा ही हाल ट्रेन नंबर 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन का भी रहा। यह ट्रेन अपने नीयत समय दोपहर के 3.20 बजे जंक्शन नहीं पहुंची बताया गया कि 3 घंटे की देरी से चल रही थी। बरौनी से नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन नंबर 02563 अपने नीयत समय से 3.20 घंटे, 12553 अपने नीयत समय से 2.10 घंटे तो ट्रेन नंबर 15034 अपने नीयत समय से करीब दो घंटे की देरी से चल रही थी। ट्रेनों के देरी से चलने और मार्ग परिवर्तन के कारण यात्रियों की भीड़ विभिन्न प्लेटफार्मों के अलावे पूछताछ काउंटर पर भी देखने को मिली। यात्री बारी-बारी से ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से ट्रेनों की मौजूदा स्थिति की जानकारी ले रहे थे। वहीं, ट्रेनों की स्थिति की जानकारी मिलने के बाद कई यात्री अपनी यात्रा रद्द कर दिए जबकि कई रूट की दूसरी ट्रेनों के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जद्दोजहद करते दिखे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




