दरौंदा में खंभे से टकराई बाइक, युवक की मौत
दरौंदा में एक सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय संजीत राम की मौत हो गई। वह बाइक से अपने गांव जा रहा था, तभी एक गाड़ी ने ओवरटेक किया और उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को...
दरौंदा, एक संवाददाता। इनौली-तक्कीपुर मुख्य सड़क पर रामचन्द्रापुर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक महाराजगंज थाना क्षेत्र का बलऊ निवासी दिलचंद राम का पुत्र संजीत राम ( 35 वर्ष ) बताया गया है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि संजीत राम बाइक से सीवान से अपने गांव की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रामचंद्रपुर गांव के समीप किसी गाड़ी के चालक ने ओवरटेक किया। इसी दौरान संजीत राम की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे खम्भे से टकरा गई। जिससे संजीत राम को गंभीर चोट लगी। संजीत की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। 112 की टीम ने दरौंदा पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामलें में एफआईआर दर्ज होने की सूचना नहीं है। उधर, बलऊ निवासी युवक की मौत हो जाने की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। सभी का कहना है कि वह एक होनहार लड़का था। उसकी मौत से परिवार के साथ- साथ पूरे गांव के लोगों में मातम छा गया। उसके घर के अलावा आसपास के कई घरों में चूल्हे भी नहीं जले। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आवेदन मिलने के बाद मामले की छानबीन पूरी कर दोषी वाहन चालक को पकड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।