देवरिया के लिए घर से निकले अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत
सीवान-जीरादेई रेलखंड पर एक अधेड़ व्यक्ति संजय कुमार श्रीवास्तव की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह देवरिया के लिए घर से निकले थे और आम्रपाली एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले थे। घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी...

सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट के सीवान-जीरादेई रेलखंड के बीच रविवार की सुबह यूपी के देवरिया के लिए घर से निकले एक अधेड़ की मौत हो गयी। मृत अधेड़ संजय कुमार श्रीवास्तव बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी ने शव को ट्रैक से हटाकर एक बार फिर ट्रेनों का आवाजाही बहाल कराया। बताया जाता है कि संजय कुमार श्रीवास्तव नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर मोहल्ले में रहते थे। रविवार की सुबह घर से देवरिया के लिए निकल थे। रूट पर संचालित आम्रपाली एक्सप्रेस से इन्हें यात्रा करनी थी। कुछ देर बाद पता चला कि ट्रेन की चपेट में आने से सीवान-जीरादेई के बीच एक व्यक्ति का दोनों पैर कट गया है।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गयी। भीड़ में शामिल एक युवक अविनाश कुमार ने शव की पहचान की। बताया कि मृत व्यक्ति इनके पिता है और घर से देवरिया जाने के लिए निकले थे। आम्रपाली एक्सप्रेस से इन्हें यात्रा करनी थी। शव की तलाशी के दौरान किसी तरह का यात्रा संबंधी टिकट या प्राधिकार पत्र नहीं मिला है। शनिवार को भी रेलवे ट्रैक पर मिला था एक महिला का शव बताया गया कि आए दिन रेलवे ट्रैक पर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। शनिवार को भी सीवान-पचरूखी रेलवे स्टेशन के बीच एक महिला का शव मिला था। महिला गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के बलुही भैंसही निवासी रामजी शर्मा की पत्नी चैना देवी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




