शहर की सड़कों पर ई-रिक्शा का जाम
सीवान में ई-रिक्शा की संख्या बेतहाशा बढ़ने से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। स्टेशन रोड, बाबुनिया रोड, जेपी चौक और गोपालगंज मोड़ पर हालात गंभीर हो गए हैं। ई-रिक्शा चालक मनमाने ढंग से...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 19 May 2025 04:29 PM

सीवान। शहर की सड़कों पर बेतहाशा बढ़ रही ई-रिक्शा की संख्या से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। खासकर स्टेशन रोड, बाबुनिया रोड, जेपी चौक और गोपालगंज मोड़ पर हालात बदतर होते जा रहे हैं। पैदल चलने वालों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कें ई-रिक्शा के कारण संकरी होती जा रही हैं। शहर में ई-रिक्शा चालक मनमाने ढंग से रिक्शा खड़ा कर देते हैं, जिससे सड़क पर जाम लग जाता है। कई बार फुटपाथ पर भी ई-रिक्शा खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे पैदल यात्रियों को सड़क पर उतरकर चलना पड़ता है व दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।