हसनपुरा में संकुल स्तरीय टीएलएम की हुई प्रतियोगिता
हसनपुरा में उच्च माध्यमिक स्कूलों द्वारा संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। मेले में प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया। उद्घाटन संकुल संचालक ऋतू सिंह ने किया।...

हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न उच्च माध्यमिक स्कूलों द्वारा संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। मेला में संकुल के सभी प्राइमरी मिडिल स्कूलों के शिक्षक व छात्रों ने भाग लिया। यहां हरपुर कोटवा संकुल पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर कोटवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टड़वा, मध्य विद्यालय चांदपरसा, प्राथमिक विद्यालय धूमनगर, प्राथमिक विद्यालय माधवापुर, प्राथमिक विद्यालय पसिवड़ पिपरा, प्राथमिक विद्यालय टड़वा के बच्चों व शिक्षकों ने भाग लिया। मेला का उद्घाटन संकुल संचालक सह हेडमास्टर ऋतू सिंह ने किया। वही संकुल समन्वयक मकसूद आलम के नेतृत्व में पांच सदस्यों की टीम बनाई गई। इसमें कुमार सौरभ, मुमताज अहमद, आकाश चतुर्वेदी, अविनाश कुमार व प्रभात रंजन शामिल थे। शिक्षकों ने बताया कि संकुल क्षेत्र के सभी शिक्षक भाषा, गणित और विज्ञान को सरल भाषा और सरल तरीके से शिक्षा देने वाले अधिगम सामग्री का निर्माण कर प्रदर्शनी में भाग लिए है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक व बच्चों ने प्रखंड स्तर पर होने वाले मेला में भाग लेंगे। वही प्रखंड स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक व बच्चे जिला स्तर पर भाग लेंगे। मौके पर शिक्षको में कुमारी नीतू खन्ना, अश्विनी कुमार सिंह, नन्दलाल राम, बिजेंद्र कुमार रजक, बलिराम प्रसाद, अशोक कुमार, विनोद कुमार, अमित कुमार, बीके कुमार सहित अन्य मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।