
शहर के कई दुकानों को चोरों ने बनाया अपना निशाना
संक्षेप: सीवान में गुरुवार की रात चोरों ने कई दुकानों को निशाना बनाया। दो दुकानों में सफलतापूर्वक चोरी की गई, जबकि अन्य में असफल प्रयास किए गए। पीड़ित दुकानदारों ने स्थानीय थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने...
सीवान, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के कई मोहल्लों में गुरुवार की देर रात चोरों ने दुकानों को अपना निशाना बना डाला। इनमें से दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल रहे जबकि कई अन्य में असफल प्रयास किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित दुकानदारों ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है। पहली घटना में पीड़ित दुकान संचालक राजीव कुमार सिंह ने आवेदन दिया है कि जयप्रकाश नगर में रामेश्वर खाद-बीज भंडार नाम से दुकान है। रात को असमाजिक तत्वों ने दुकान का मुख्य गेट का चैनल दरवाजे को फैलाकर अंदर घुस गए और इन्वर्टर की बैटरी व पूजा सामग्री से चांदी के सिक्के चुरा लिया गया है।

वहीं, टेबल के दराज को तोड़कर कागजात सहित अन्य सामान फैला दिया गया है। दूसरी घटना में जय प्रकाश नगर स्थित सतगुरु ट्रेडर्स के संचालक सुनील कुमार ने बताया है कि दुकान का शटर तोड़कर काउंटर में रखा बीस हजार रुपये, चांदी के सिक्के चोरों ने चोरी कर ली है। वहीं, सब्जी मंडी सहित अन्न्य दुकानों में भी चोरी का असफल प्रयास किया गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




