ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानसीवान जिले में रसोई गैस के लिए मचा हाहाकार, महाराजगंज में बवाल, सड़क जाम व आगजनी

सीवान जिले में रसोई गैस के लिए मचा हाहाकार, महाराजगंज में बवाल, सड़क जाम व आगजनी

जिले में पिछले कई दिनों से एलपीजी सिलेंडर की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से उपभोक्ताओं में कोहराम मचा हुआ है। उपभोक्ताओं को 697.50 रुपया मूल्य वाला 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर ब्लैक में 9 सौ से एक हजार...

सीवान जिले में रसोई गैस के लिए मचा हाहाकार, महाराजगंज में बवाल, सड़क जाम व आगजनी
हिन्दुस्तान टीम,सीवानFri, 11 Oct 2019 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में पिछले कई दिनों से एलपीजी सिलेंडर की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से उपभोक्ताओं में कोहराम मचा हुआ है। उपभोक्ताओं को 697.50 रुपया मूल्य वाला 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर ब्लैक में 9 सौ से एक हजार में खरीदना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि कई इलाके में बाढ़ की वजह से इंडेन व एचपी गैस सिलेंडरों की जिले में कम आपूर्ति से यह स्थिति उत्पन हुई है। इतना ही नहीं उज्ज्वला योजना से उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। जबकि उस अनुपात में जिले में सिलेंडर नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा सिलेंडर लेकर आने वाले ट्रकों का समय पर प्लांट में नहीं पहुंचना भी समस्या का प्रमुख कारण बताया जा रहा है। इधर महाराजगंज के प्रखंड के पटेढ़ी बाजार स्थित एचपी गैस एजेंसी के खिलाफ सैकड़ों उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को बवाल किया। गुस्साए उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया और रोड पर आगजनी भी की।बताया जाता है कि देवरिया स्थित मरियम गैस एजेंसी पर लगभग 10 हजार उपभोक्ता थे। आपसी विवाद के कारण मरियम गैस एजेंसी को बंद कर दिया गया व इसके उपभोक्तता को नईम गैस एजेंसी हुसैनगंज के नाम टैग कर दिया गया। अब पिछले चार वर्षों से मरियम गैस एजेंसी के उपभोक्ता नईम गैस एजेंसी से गैस उठाते थे। जिसका प्वाइंट पटेढ़ी बाजार पर बनाया गया था। नईम गैस एजेंसी की संबद्धता चार वर्षों की ही थी जो 15 अक्टूबर को समाप्त हो रही है। ऐसे में एचपी गैस के एरिया सेल्स मैनेजर चेतन कुमार द्वारा लगभग 10 हजार उपभोक्ताओं को सीवान, पैगंबरपुर, गोरेयाकोठी जैसे तीन गैस एजेंसी के नाम टैग किया जा रहा है। दरअसल इंडेन व एचपी गैस का प्लांट भोजपुर जिले के गीधा में है। जिले के अधिकांश इंडेन व एचपी गैस एजेंसियों के पास यहीं से सिलेंडर की सप्लाई होती है। फिलहाल नबंर लगाने के बाद उपभोक्ताओं तक एलपीजी सिलेंडर की डिलेवरी होने में करीब एक सप्ताह से दस दिन तक का वक्त लग रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें