ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानहसनपुरा के युवाओं को वाराणसी में मिला सम्मान

हसनपुरा के युवाओं को वाराणसी में मिला सम्मान

युवा के लिए जताई खुशी आयुष्मान भारत फउंडेशन ने दिया अवार्ड अलग-अलग क्षेत्र में कार्य को मिला सम्मान हसनपुरा। एक संवाददाता वाराणसी में आयुष्मान भारत फाउंडेशन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन में...

हसनपुरा के युवाओं को वाराणसी में मिला सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,सीवानMon, 16 Mar 2020 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी में आयुष्मान भारत फाउंडेशन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन में प्रखंड के आधा दर्जन युवाओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान गोलघर स्थित पराड़कर स्मृति भवन वाराणसी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुष्मान भारत के चेयरमैन अमरनाथ द्विवेदी व संचालन अजित सिंह ने किया। जहां मुख्य अतिथि बीएचयू के प्रो. ज्ञानेश्वर चतुर्वेदी, गोरखपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरके गुप्ता व सम्पूर्णानंद विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष साकेत शुक्ला थे। इस आयोजन में पूर्वांचल क्षेत्र के अलावा बिहार, नई दिल्ली सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए छात्र-छात्राओं, समाजसेवी, पत्रकार, शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वहीं सम्मानित हुए प्रखंड के आधा दर्जन युवाओं में बिहार प्रदेश प्रभारी कृष्ण शेखर जायसवाल, पर्यावरण व समाजसेवा के क्षेत्र में प्रदेश महासचिव अवधबिहारी गिरि, समाजसेवा के क्षेत्र में प्रदेश अध्यक्ष सोनु सोनी, धर्म जागरण व समाजसेवा के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष राजु मिश्र, पत्रकारिता क्षेत्र के प्रदेश मिडिया प्रभारी महावीर कुमार, जनजागरुकता के लिए बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ संयोजक धनंजय जायसवाल, समाजसेवा के लिए युवा जिला प्रभारी वृजानंद शर्मा, शिक्षा संपर्क प्रमुख शशि गुप्ता, समाजसेवी जितेन्द्र साह व मनीष पांडेय को काशी भूषण अलंकरण, प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें