ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानसभी योजनाओं को लाभ जरूरतमंदों को जरूर मिले: डीएम

सभी योजनाओं को लाभ जरूरतमंदों को जरूर मिले: डीएम

मैरवा, एक संवाददाता। प्रखंड के मुड़ियारी और इंग्लिश पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम में डीएम मुकुल कुमार ने पहुंचकर जनता से संवाद स्थापित किया। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान सभी विभाग से संबंधित योजना के...

सभी योजनाओं को लाभ जरूरतमंदों को जरूर मिले: डीएम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीवानWed, 01 Nov 2023 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मैरवा, एक संवाददाता। प्रखंड के मुड़ियारी और इंग्लिश पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम में डीएम मुकुल कुमार ने पहुंचकर जनता से संवाद स्थापित किया। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान सभी विभाग से संबंधित योजना के बारे में जानकारी दी गई। स्थानीय लोगों के समस्या भी सुनी गई। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता सबसे पहले मुडियारी पंचायत में पहुंचे थे। इस दौरान मुडियारी पंचायत में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुड़ियारी सामुदायिक पंचायत भवन पर पर बाल विकास परियोजना,स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर शिविर लगाया गया था। मुडियारी पंचायत में कार्यक्रम का उद्वघाटन डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव,पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश चौधरी, बीडीओ धनंजय कुमार, मुखिया अजय भास्कर चौहान तथा जीविका दीदी ने संयुक्त रूप से किया। जिसके कुछ देर बाद डीएम के कार्यक्रम स्थल पर आने के बाद बीडीओ धनंजय कुमार ने पौधा देकर उनका स्वागत किया। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने जीविका,स्वच्छता,स्वास्थ्य,बाल विकास परियोजना द्वारा लगाये गये शिविर का निरीक्षण किया। बाल विकास परियोजना द्वारा गोद भराई कार्यक्रम में डीएम ने एक गर्भवती महिला को पौष्टिक आहार देकर जच्चा और बच्चा को स्वास्थ्य रखने को लेकर जानकारी भी दिया। डीडीसी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकार के सभी योजनाओ से सीधे तौर पर जोड़ना है। जिससे सरकार के द्वारा चनलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के बारे में आम लोगों को लाभ मिल सके। लोगो को सात निश्चय योजना,जीविका, बिजली, शिक्षा सहित सभी योजनाओ को विस्तार से बताया गया। देापहर बाद डीएम इंगलिश पंचायत में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में पहुंच गये। इंगलिश में सभी योजना के संबंध में जानकारी देने के दौरान डीएम से लोगों ने नाले का पानी तालाब में जाने की शिकायत किया। मनरेगा में मजदूरी बढ़ाने की मांग के साथ आवास योजना का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचाने की मांग किया। डीएम ने लोगों से स्थानीय समस्या को सुनने के साथ उसके निस्तारण आश्वासन भी दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें