ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानपहले अकेला दे रहे थे सलाह, अब 35 जुड़ गए चिकित्सक मित्र (पेज चार)

पहले अकेला दे रहे थे सलाह, अब 35 जुड़ गए चिकित्सक मित्र (पेज चार)

चिकित्सक सद्दाम हुसैन वारसी की ‘टीम कोविमेड दे रही है नि:शुल्क सेवा, कोरोना से पीड़ित होने पर 10 अप्रैल को एकांतवास होने पर शुरू की थी...

पहले अकेला दे रहे थे सलाह, अब 35 जुड़ गए चिकित्सक मित्र (पेज चार)
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भभुआSun, 30 May 2021 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

चिकित्सक सद्दाम हुसैन वारसी की ‘टीम कोविमेड दे रही है नि:शुल्क सेवा

कोरोना से पीड़ित होने पर 10 अप्रैल को एकांतवास होने पर शुरू की थी सेवा

भभुआ। कार्यालय संवाददाता

डॉ. सद्दाम हुसैन वारसी कैमूर जिले के पुसौली के निवासी हैं। जब 10 अप्रैल को कोरोना वायरस से पीड़ित हुए और एकांतवास में चले गए, तब उन्होंने खाली समय का सदुपयोग किया और कोरोना मरीजों को मुफ्त में दूरभाष पर सलाह देनी शुरू की। जब राय लेने वालों की संख्या में वृद्धि हुई तो उन्होंने अपने चार अन्य डॉक्टर मित्र को इस मुहिम से जोड़ा। इनके द्वारा ‘टीम कोविमेड बनाया गया, जिसमें बाद में देश के विभिन्न राज्यों के करीब 35 चिकित्सक जुड़ गए।

उन्होंने बताया कि बत्रा हॉस्पिटल दिल्ली में सर्जरी विभाग के डॉ. रूपराज अभिषेक, बिहार के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजश्री, मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली की नर्सिंग ऑफिसर सुचित्रा वर्मा ने इस मुहिम में मदद की। आपस में विचार कर मानवता की सेवा के लिए दो व्हाट्सप्प नंबर 8178867066 एवं 8178835557 सोशल नेटवर्क पर जारी किया। मरीज या उनके परिजन इस नंबर पर अपने परेशानी लिखकर मैसेज करते हैं और टीम के सदस्य उन्हें कॉल करके उनकी परेशानी सुनते हैं तथा उचित परामर्श देते हैं।

सोशल मीडिया पर जब इनके कार्य के बारे में जानकारी मिली तो फिल्म जगत के गुरमीत चौधरी ने संपर्क किया। उन्होंने टीम के कार्यों की सराहना की और सलाह दी कि देश के अन्य चिकित्सकों को भी अपनी टीम से जोड़ें, ताकि इसका लाभ ज्यादा लोग ले सकें। फिर गुरमीत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा ट्विटर से कोविमेड टीम द्वारा दिया हुआ पोस्टर शेयर किया। उसके बाद से सेवा लेने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती चली गई। अब रोजाना देश के विभिन्न भाग से टीम से 200 से 300 मरीज लाभ उठा रहे हैं। 22 मई को टीम के सभी सदस्या के साथ गुरमीत चौधरी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी डॉक्टरों से बात की।

इस टीम में उक्त चिकित्सकों के अलावा डॉ. लक्ष्मण कुमार, डॉ. सोनी रानी पांडेय, सर्जन डॉ. सौम्या सिन्हा, बिहार सरकार के मनोचिकित्सक डॉ. सुमाइला आसिफ, डॉ. महताब आलम, डॉ. सेहला जफर, झारखंड सरकार के डॉ. शाहीन कौसर, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सादिया फारुकी, डॉ. मदीहा, डॉ. शम्स जहां, डॉ. हर्षिता अभाष, डॉ. शादाब, डॉ. मनीष, डॉ. अमन, डॉ. शम्स आजाद, डॉ. नाजिया तरनम, डॉ. फरहीन, डॉ. वागीशा, डॉ. अभिजीत, डॉ. शानू, डॉ. जारा आदि शामिल हैं। कविता, अपूर्वा, विनीला, नंदनी सहयोग कर रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें