ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानबिना टीका लिए ही शिक्षकों को करनी होगी ड्यूटी

बिना टीका लिए ही शिक्षकों को करनी होगी ड्यूटी

युवा के लिएयुवा के लिए हिदायत एक-एक दिन की ड्यूटी लगायी गयी है इन शिक्षकों की बहुतेरे शिक्षकों को ड्यूटी देने का काम अभी है बाकी रघुनाथपुर। एक संवाददाता 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19...

बिना टीका लिए ही शिक्षकों को करनी होगी ड्यूटी
हिन्दुस्तान टीम,सीवानThu, 29 Apr 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

युवा के लिए

हिदायत

एक-एक दिन की ड्यूटी लगायी गयी है इन शिक्षकों की

बहुतेरे शिक्षकों को ड्यूटी देने का काम अभी है बाकी

रघुनाथपुर। एक संवाददाता

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 का टीका देने का काम प्रखंड के छह सेंटरों पर होगा। इसे लेकर प्रत्येक दिन किसी न किसी शिक्षक की ड्यूटी किसी एक केन्द्र पर लगायी है। बिना टीका दिलवाए शिक्षकों की ड्यूटी टीका केन्द्रों पर बांटे जाने पर प्रश्न खड़ा हो रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि जब उनसे इसी तरह की ड्यूटी लेनी थी तो उन्हें भी फ्रंडलाइन वर्कर मानते हुए टीका दिया गया रहता। बहरहाल 30 दिनों के लिए 6 केन्द्रों पर 180 शिक्षकों का प्रतिनियोजन बीईओ ने किया है। इनमें सभी पुरूष शिक्षक ही शामिल हैं। हालांकि इतना शिक्षक अभी रिजर्व के तौर पर रखे गए हैं। महिला शिक्षक इसके अलावा हैं। वहीं बीडीओ ने कार्यपालक सहायकों की ड्यूटी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अन्य कामों के लिए लगायी है। टीकाकरण केन्द्रों पर ड्यूटी लगाए जाने पर शिक्षकों का कहना है कि वे कभी पीछे रहे कहां है, जो अब रहेंगे। लेकिन, पूर्व में कोरोना वारियर्स की तरह काम करने के बावजूद कोई राशि नहीं दिए जाने पर दुख होता है। इधर रघुनाथपुर में शाम 4 बजे दुकानें बंद होने के बाद सीओ अशोक कुमार मिश्र व जेएसएस श्रीधर पांडेय ने घूम-घूमकर स्थिति का जायजा लिया। दुकानदारों को सख्त हिदायत भी दी गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें