मैरवा पीटीईसी केन्द्र में शिक्षको को दिया गया प्रशिक्षण
मैरवा में पीटीईसी केन्द्र पर विद्यालय आधारित अवलोकन का प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षकों को 6 से 8 कक्षा के बच्चों को टूल्स और तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों के पठन-पाठन को रोचक बनाने पर जोर...

मैरवा। पीटीईसी केन्द्र में विद्यालय आधारित अवलोकन का प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षकों को वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों को टूल्स् एंड टेक्निक के बारे में बताने के लिए शिक्षको को जानकारी दी गई। बच्चों के एचपीसी से परख से संबंधित जानकारी दी गई। बच्चों में पठन पाठन को रोचक बनाने पर जोर दिया गया। शिक्षकों को बच्चों के लिए ब्लू प्रिंट बनाने के बारे में बताया गश्या। बच्चों को चैट जपीटी के बारे में बताने के संबंध में शिक्षको को जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीखने की क्रिया में बच्चों को कौशल के द्वारा सीखने-समझने की बात बताई जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक बहुत ही तन्मयता से सीखने का अवसर का लाभ ले रहे है। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सीवान के जिला उपाध्यक्ष रविकांत उपाध्याय ने कहा ऐसे सरकार द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम सराहनीय है। प्रार्चाय महोदय को व्यवस्था के लिए धन्यवाद दिया मौके पर मनीष द्विवेदी,पंकज कुमार सिंह,कमलेश सिंह,विनय कुमार पांडेय,चंदन दुबे, मनीष सिंह,सोनम कुमारी,नेहा सिंह आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।