ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवान954 लाभार्थियों के आशियाना की दी गई प्रतीकात्मक चाबी

954 लाभार्थियों के आशियाना की दी गई प्रतीकात्मक चाबी

पेज चार पर बॉटम मिला लाभ टाउन हॉल में कार्यक्रम में शामिल हुए लाभार्थी, वार्ड पार्षद, नगर परिषद व नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मी नगर परिषद के 34, महाराजगंज नगर पंचायत के 920 लाभार्थी टाउन हॉल में...

954 लाभार्थियों के आशियाना की दी गई प्रतीकात्मक चाबी
हिन्दुस्तान टीम,सीवानSat, 04 Dec 2021 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पेज चार पर बॉटम

मिला लाभ

टाउन हॉल में कार्यक्रम में शामिल हुए लाभार्थी, वार्ड पार्षद, नगर परिषद व नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मी

नगर परिषद के 34, महाराजगंज नगर पंचायत के 920 लाभार्थी

टाउन हॉल में इसका लाइव प्रसारण देखने के लिए जुटे कई लोग

फोटो संख्या - 3

कैप्शन - टाउन हॉल में शनिवार को जहीना परवीन को प्रतिकात्मक चाबी देती महाराजगंज नगर पंचायत की अध्यक्ष मंजू देवी, सीवान नगर परिषद की वार्ड पार्षद लीसा लाल व अन्य।

सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मकान का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी गई। खुद का आशियाना मिलने की खुशी इस दौरान लाभार्थियों के चेहरे पर साफ झलक रही थी। टाउन हॉल में नगर परिषद सीवान व नगर पंचायत महाराजगंज क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास (शहरी) के लाभार्थियों को कार्यक्रम का आयोजन कर शनिवार को चाबी दी गई। इस संदर्भ में पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वर्चुअल माध्यम से चाबी प्रदान की। टाउन हॉल में इसका लाइव प्रसारण देखने के लिए लाभार्थियों के अलावा नगर परिषद के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। नगर परिषद के ईओ राहुलधर दुबे ने बताया कि सीवान नगर परिषद के 34 व महाराजगंज नगर पंचायत के कुल 920 लाभार्थियों को उनके सपनों के आशियाना की प्रतीकात्मक चाबी मौके पर दी गई है। सीवान शहरी क्षेत्र में पूरे हुए 34 घरों के लाभुक में शामिल वार्ड 28 की इदन खातून, नाजरुन खातून, हसीना खातून, अकलीमा खातून, नबी अहमद, 36 की लालसा देवी व नंदकेश्वर राम व 37 के राजू कुमार समेत अन्य को चाबी दी गई जबकि नगर पंचायत महाराजगंज के 920 लाभुकों का आवास नगर पंचायत क्षेत्र में पूरी होने पर चाबी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन महाराजगंज नगर पंचायत के ईओ अरविंद कुमार सिंह ने की। मौके पर नगर पंचायत महाराजगंज की अध्यक्ष मंजू देवी, सीवान नगर परिषद की वार्ड पार्षद लीसा लाल, गीता देवी, अमित कुमार सिंह, प्रधान सहायक निर्भय कुमार पांडेय, प्रत्युष गौतम, नाजीर राहुल सिंह, अभिमन्यु, आवास प्रभारी फिरोज अहमद, पूर्व आवास प्रभारी अक्षत रौशन, योजना प्रभारी रंजीत कुमार, वार्ड पार्षद मनोज कुमार, सोहन चौधरी, गुडिया कुमारी, सेराज आलम, आसमा खातून, सत्येद्र यादव, पवन कुमार व पप्पू मिस्कार थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें