Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSuspicious Death of Engineering Student Sonu Kumar Rai in Siwan FIR Filed

इंजीनियरिंग छात्र मौत मामले में एफआईआर दर्ज

सीवान में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र सोनु कुमार राय की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। छोटे लाल राय ने बताया कि सोनु कॉलेज के हॉस्टल में मृत पाया गया। पुलिस मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 13 Feb 2025 02:01 PM
share Share
Follow Us on
 इंजीनियरिंग छात्र मौत मामले में एफआईआर दर्ज

सीवान, निज प्रतिनिधि। शहर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के चौथे सेमेस्टर के छात्र सोनु कुमार राय की सोमवार को हुई संदेहास्पद स्थिति में मौत मामले में मुफस्सिल थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा कला निवासी छोटे लाल राय लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया है। मृतक के चाचा छोटे लाल राय ने पुलिस को बताया है कि इनका भतीजा सोनु कुमार इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र था। मंगलवार की सुबह रूममेट के जगाने पर वह मृत अवस्था में पाया गया। इस मामले की संज्ञान में लेते हुए घटना की उचित जांच की जाए। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। गौरतलब है कि स्व. लाल बहादुर राय का 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार राय इंजीनियरिंग का छात्र था और मंगलवार को कॉलेज परिसर स्थित छात्रावास की चौथी मंजिल के 84 नंबर कमरे के ही इसका शव बेड पर पड़ा मिला था। घटना की जानकारी होने पर इसकी सूचना किसी ने मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें