पीएम आवास योजना में महादलित की प्राथमिकता
हसनपुरा में बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह ने पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत बैठक की। 31 मार्च तक सर्वेक्षण कार्य चल रहा है, जिसमें 18 से 28 फरवरी तक विशेष अभियान होगा। इसमें एससी-एसटी लाभुकों को प्राथमिकता...

हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सभागार में रविवार को बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह ने पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास सहायक, विकास मित्र व पीआरएस के साथ बैठक की। इस दौरान बीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, आवास प्लस 2.0 पर सर्वेक्षण का कार्य मिशन मोड़ में चल रहा है। सर्वेक्षण का कार्य 31 मार्च तक चलेगा। लेकिन, 18 फरवरी से 28 फरवरी तक दस दिनों तक आवास सर्वेक्षण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें एससी- एसटी लाभुकों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए उपस्थित सभी आवास सहायक व पीआरएस को निर्देश दिया गया। वही विकास मित्र अपने-अपने पोषक क्षेत्र के एससी/एसटी लाभुकों को पीएम आवास सर्वेक्षण के लिए चिन्हित करते हुए सर्वेक्षण कर रहे कर्मियों का सहयोग करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रखंड अंतर्गत कुल 1539 लाभुकों का पीएम ग्रामीण आवास के लिए सर्वे किया गया है। इसमें गायघाट पंचायत में 154, हरपुर कोटवां में 121, लहेजी में 108, मंद्रापाली में 174, पकड़ी में 119, फलपुरा में 165, पियाउर में 127, रजनपुरा में 73, सहुली में 115, शेखपुरा में 117, तेलकथु में 150 व उसरी खुर्द पंचायत में 116 लाभुक शामिल है। मौके पर आवास पर्यवेक्षक अमरेंद्र कुमार सहित आवास सहायक, पीएएएस व विकास मित्र मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।