मोटर जलने से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति ठप
भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। भगत, राज कुमार भगत, रघुनाथ भगत, जितेन्द्र भगत ने बताया कि हर घर नल का जल को चालू कराने के लिए बीपीआरओ से शिकायत करने पर उन्होंने पीएचईडी से शिकायत करने को कहा। जब हमलोगों...

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता।
प्रखंड की सहसरांव पंचायत के वार्ड संख्या- 6 के मुंदीपुर माली टोला में पिछले चार महीने से नल-जल का मोटर जलने से पानी की सप्लाई ठप हो गयी है। इससे ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने पेयजल की सप्लाई चालू कराने के लिए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी से लेकर अन्य अधिकारी व प्रतिनिधि से गुहार लगा कर थक चुके हैं। लेकिन कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि इसकी सुधि नहीं ले रहा है। ग्रामीण सोने लाल भगत, गिरिशदेव भगत, राज कुमार भगत, रघुनाथ भगत, जितेन्द्र भगत ने बताया कि हर घर नल का जल को चालू कराने के लिए बीपीआरओ से शिकायत करने पर उन्होंने पीएचईडी से शिकायत करने को कहा। जब हमलोगों ने पीएचईडी के अधिकारी से शिकायत करने के लिए संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। इसके चलते मुंदीपुर मालीटोला के पन्द्रह घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति ठप होने से लोग अशुद्ध जल पीने को मजबूर हो गए हैं। वहीं इस पंचायत के वार्ड संख्या-13 में भी पिछले पांच दिनों से पेयजल की आपूर्ति ठप हो गई है। लेकिन कोई जिम्मेवार इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। इस कारण इस वार्ड में भी लोग शुद्ध पेयजल से वंचित हो गए हैं। मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना जब से पंचायत राज से पीएचईडी के पास गया है तब से यह दोनों विभागों के बीच उलझ कर रह गया है। इससे समय से लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस मामले में पंचायत राज पदाधिकारी प्रवीण भास्कर ने बताया कि प्रखंड की सभी नल-जल योजना पीएचईडी के हवाले चली गयी है।
