Successful Completion of Mid-Term Exams in Bihar Schools हिंदी और संस्कृत के परीक्षा के साथ अर्द्धवार्षिक परीक्षा का समापन, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSuccessful Completion of Mid-Term Exams in Bihar Schools

हिंदी और संस्कृत के परीक्षा के साथ अर्द्धवार्षिक परीक्षा का समापन

बड़हरिया में 10 सितंबर से 18 सितंबर तक प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया। हिंदी और संस्कृत की परीक्षा के साथ इसका समापन हुआ। परीक्षा कदाचार मुक्त रही और बच्चों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 19 Sep 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
 हिंदी और संस्कृत के परीक्षा के साथ अर्द्धवार्षिक परीक्षा का समापन

बड़हरिया। राज्य शिक्षा शोध और प्रशिक्षण परिषद के द्वारा 10 सितंबर से संचालित प्रखंड के तमाम प्राथमिक और मध्य विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा का अंतिम दिन हिंदी और संस्कृत के परीक्षा के साथ समापन हो गया। जो परीक्षा का संचालन 10 सितंबर से 18 सितंबर तक किया गया था। जो बिलकुल कदाचार मुक्त अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के दौरान बच्चों में काफी अधिक उत्साह देखने को मिला। अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रखंड के तमाम 30 स्कूलों में परीक्षा का बेहतर संचालन के लिए संकुल समन्वयक और हेडमास्टर को जिम्मेवारी दी गई थी। विभाग के द्वारा प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका को उपलब्ध करा दिया गया था।

वही बीईओ राजीव पांडे ने बताया कि परीक्षा के समापन के बाद तुरंत कापी का मूल्यांकन सीआरसी स्तर पर नामित शिक्षकों के द्वारा किया जाएगा। इससे बच्चे के गुणवत्ता का आसानी से मूल्यांकन किया जा सके। उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलूआ, नवलपुर, महबूब छपरा, सदरपुर, पहाड़पुर, रानीपुर चौधरी टोला, करबला बजार, हरपुर, लकड़ी औराई, हाथीगाई, रानीपुर चौधरी टोला, रानीपुर कन्या और बालक, मकतब करबला बजार सहित तमाम स्कूलों में परीक्षा का समापन कदाचार वातावरण में किया गया है। मौके पर जितेंद्र कुमार, प्रदीप मंडल, जितेंद्र यादव, संगीता देवी, महेश प्रभात, राजाराम मांझी, हरेंद्र पंडित, रिंकू तिवारी, राजेश सिंह, सतेंद्र पांडे, संतोष यादव, मधुलता कुमारी, शंभूनाथ यादव, कृष्णा यादव,हेमा गुप्ता, पुष्पा वर्मा, सहित तमाम शिक्षकों ने परीक्षा संचालन में भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।