सीवान जिले में स्थित सीमावर्ती चेक पोस्ट कराई जायेगी सघन चेकिंग
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।र के एक नम्बर फीडर में 25 दिसम्बर को छह घंटे बिजली नहीं मिलेगी। इस दौरान नए फीडर का निर्माण होगा। इस संबंध में शहरी सहायक

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नव वर्ष के आगमन के पूर्व बिहार में लागू शराबबंदी का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सीमावर्ती जिला वo सीमावर्ती राज्य के जिलों के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता भी शामिल हुए। बैठक में बताया कि बिहार में लागू शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करवाया जा रहा है। इसी के तत्वावधान में नव वर्ष 2025 के आगमन के पूर्व जिला में शराब व अन्य नशीले पदार्थों की आवाजाही पर प्रभावी रोक लगाने के निमित्त यह महत्वपूर्ण बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की जा रही है। बैठक में डीएम ने सीमावर्ती जिला व सीमावर्ती राज्य के जिलों के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी से अपने-अपने क्षेत्र के तहत सीमा पर सघन वाहन चेकिंग करवाने की बात कही। उन्होंने पर सीवान जिले में स्थित सीमावर्ती चेक पोस्ट भी सघन चेकिंग करवाए जाने का आश्वासन दिया। कहा कि संयुक्त प्रयास से ही शराब माफिया द्वारा बिहार राज्य व राज्य के जिलों में शराब व अन्य नशीले पदार्थों की आवाजाही पर प्रभावी ढंग से रोक लगाई जा सकेगी। बैठक में सीमावर्ती जिला एवं सीमावर्ती राज्य के जिला के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी गण उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।