कोड़ारी कला पंचायत में ठोस व तरल अवशिष्ट प्रबंधन इकाई शुरू
दरौंदा, एक संवाददाता। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत ठोस व तरल अवशिष्ट प्रबंधन इकाई का कोड़ारी कला पंचायत में एसडीओ रोचना माद्री, बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, सीओ दीनानाथ कुमार,...

दरौंदा, एक संवाददाता। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत ठोस व तरल अवशिष्ट प्रबंधन इकाई का कोड़ारी कला पंचायत में एसडीओ रोचना माद्री, बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, सीओ दीनानाथ कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी जर्नादन प्रसाद सिंह ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान एसडीओ ने कहा कि एक रुपए देकर गांव घर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेवारी पंचायत क्रियान्वयन समिति को दी गई। इस दौरान पंचायतीराज पदाधिकारी जर्नादन प्रसाद सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत हर घर में मौजूद डस्टबिन से कचरे का उठाव कर अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई लाया कर रखा जाएगा। जहां जैविक एवं आजैविक के रूप में कचरा अलग किया जाएगा। गीला कचरा से जैविक खाद व केंचुआ खाद तैयार किया जाएगा। बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने कहा कि इससे स्वच्छता अभियान के साथ इससे जैविक खेती को बढ़ावा मिल सकेगा। साथ ही, पंचायत स्तर पर योजना के क्रियान्वयन से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसके बाद अधिकारियों ने झंडा दिखाकर स्वच्छ कर्मियों को रवाना किया।
