ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानसीवान : गांधी जी ने सत्य व अहिंसा पर चलने की दी सीख : डीएम

सीवान : गांधी जी ने सत्य व अहिंसा पर चलने की दी सीख : डीएम

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती समारोहपूर्वक बुधवार को मनाई गई। जिला प्रशासन के नेतृत्व में मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में...

सीवान : गांधी जी ने सत्य व अहिंसा पर चलने की दी सीख : डीएम
हिन्दुस्तान टीम,सीवानWed, 02 Oct 2019 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती समारोहपूर्वक बुधवार को मनाई गई। जिला प्रशासन के नेतृत्व में मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में हुआ। बापू के तैलचित्र पर माल्यार्पण करने के बाद डीएम रंजीता ने कहा कि मोहनदास करमचंद्र गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनीतिक व आध्यात्मिक नेता थे। बापू ने सभी परिस्थितियों में सत्य व अहिंसा का पालन किया। इससे लोगों को सीख लेने चाहिए। देशवासियों को भी इसका पालन करने के लिये प्रेरित करते रहे। डीडीसी सुनील कुमार, एडीएम रमण कुमार सिन्हा, सदर एसडीओ संजीव कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी रवि कुमार, डीईओ चंद्रशेखर राय, नगर परिषद के ईओ अजीत कुमार समेत अन्य ने महात्मा गांधी की प्रतिमा व शास्त्री जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। इधर, सांसद कविता सिंह, जिला परिषद की अध्यक्ष संगीता यादव, सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद व पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने भी गांधी-शास्त्री को माल्यार्पण करते हुये उनके प्रति अपना श्रद्धासुमन निवेदित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें