ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानसीवान नगर परिषद की चेयरमैन बनी सिंधू देवी

सीवान नगर परिषद की चेयरमैन बनी सिंधू देवी

सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता तमाम आकलन व पूर्वानुमान को दरकिनार करते हुए बीजेपी समर्थित सिंधू देवी ने नगर परिषद के चेयरमैन के चुनाव में महागठबंधन समर्थित प्रियंका देवी को एक वोट से हरा दिया। सिंधू...

सीवान नगर परिषद की चेयरमैन बनी सिंधू देवी
हिन्दुस्तान टीम,सीवानFri, 09 Jun 2017 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता तमाम आकलन व पूर्वानुमान को दरकिनार करते हुए बीजेपी समर्थित सिंधू देवी ने नगर परिषद के चेयरमैन के चुनाव में महागठबंधन समर्थित प्रियंका देवी को एक वोट से हरा दिया। सिंधू देवी को 19 वोट और प्रियंका देवी को 18 वोट हासिल हुआ। एक वोट अवैध करार दिया गया। बीजेपी समर्थित व पहली बार वार्ड 21 से पार्षद बने बबलू साह नगर परिषद के डिप्टी चेयरमैन चुने गये हैं। गौर करने वाली बात है कि वार्ड नंबर पांच से पार्षद चुनी गईं सिंधू देवी पहली बार वार्ड पार्षद व फिर नगर परिषद की अध्यक्ष चुनी गई हैं। दूसरी तरफ नगर पंचायत मैरवा की अध्यक्ष पद के लिए सुभावती देवी विजयी हुई है। सुभावती देवी को 8 मत प्राप्त हुये हैं, जबकि उनकी निकटतम प्रत्याशी को सिर्फ 3 वोट से संतोष करना पड़ा है। एक वोट रद्द हो गया है। नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद के लिए मदन कुमार बैठा का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। वहीं, महाराजगंज नगर पंचायत की अध्यक्ष पद पर राजकुमारी देवी निर्वाचित हुई हैं, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिये दिनेश कुमार साह। राजकुमारी देवी को 10 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी मंजू देवी को सिर्फ चार। वहीं उपाध्यक्ष चुने गये दिनेश कुमार साह को भी दस मत प्राप्त हुये। इस बीच कलेक्ट्रेट के सभागार में शुक्रवार को निर्वाचित वार्ड पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद चेयरमैन व डिप्टी चेयरमैन का चुनाव हुआ। प्रेक्षक के रूप में सारण के डीडीसी सुनील कुमार व निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सीवान के एडीएम विद्युभूषण चौधरी मौजूद थे। वहीं एसडीओ कार्यालय सीवान में नगर पंचायत मैरवा व महाराजगंज एसडीओ कार्यालय में नगर पंचायत महाराजगंज के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव मतदान द्वारा किया गया। कलेक्ट्रेट भवन के मुख्य गेट पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी बिन्दा प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार वार्ड पार्षदों के प्रवेश के दौरान मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें