अगसड़ा गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
पेज चार के लिए, फालोअप मौत पत्नी को सता रही बच्चे के पालन पोषण की चिंता बुधवार की देर शाम ट्रक के धक्के से हुआ हादसा दरौली। एक संवाददाता दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग पर अगसड़ा गांव के पास बुधवार की देर...

दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग पर अगसड़ा गांव के पास बुधवार की देर शाम ट्रक के रौंदने से हुई बाइक सवार 40 वर्षीय रमेश यादव की मौत के बाद गुरुवार को शव पहुंचते हीं अगसड़ा में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक के परिजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। पत्नी फुला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी को तीन पुत्र व एक पुत्री के भरण पोषण की चिन्ता सताने लगी। वहीं घायल युवक महुअई टोला निवासी जयप्रकाश यादव को परिजन बेहतर इलाज के किसी निजी क्लीनिक में ले गए हैं। इधर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर एफआईआर दर्ज की है। जानकारी हो कि बुधवार की देर शाम दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग पर अगसड़ा गांव के पास ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के अनुसार रमेश यादव व जयप्रकाश यादव बाइक से गुठनी के तरफ से अपने गांव अगसड़ा आ रहे थे। तभी, अगसड़ा गांव के अंधा मोड़ पर पहुंचने पर पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया था।
